समय सीमा पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर करें कार्यवाही
कल शनिवार 29 अक्टूबर को मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव ने शहर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हनुमानताल तालाब, चंडालभाटा स्थित ग्रीन बेल्ट, सीवर परियोजना अंतर्गत ग्रीन सिटी में चल रहे कार्य, कठौंदा में निर्मित 32 एम.एल.डी. क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुदवारी क्षेत्र में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। भरत यादव ने हनुमानताल और चंडालभाटा स्थित ग्रीन बेल्ट के वृक्षारोपण में नगर निगम के कामों की सराहना की साथ ही सीवर परियोजना के अंतर्गत ग्रीन सिटी क्षेत्र में किये जा रहे सीवर लाइन के कार्य में तेजी लाकर उसे समयसीमा में पूरा करने और उक्त परियोजना के बाकी कार्यों को मार्च 2023 के पूर्व करने के निर्देश दिए गए।
भरत यादव आयुक्त, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं आवास भोपाल ने कठौंदा में निर्मित 32 एम.एल.डी. क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विस्तृत निरीक्षण कर वृक्षारोपण भी किया। जिसमे उन्होंने उक्त एस.टी.पी. में शोधित जल का पुनरुपयोग पौधों की सिंचाईं, नगर निगम के वाहनों को धोने में करने के साथ-साथ पुनर्चक्रीकरण एवं पुनरुपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इस एस.टी.पी. के संचालन में उपयोग लायी जा रही विद्युत की खपत कम करने सोलर पैनल लगाने और एस.टी.पी. में किये जा रहे शोधित जल की शुद्धता मोनिटरिंग करने ऑनलाइन मोनिटरिंग स्टेशन लगाने को कहा।
इसके बाद यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुदवारी क्षेत्र में निर्माणाधीन आवासों का स्थल निरीक्षण कर कार्यों में शीघ्र पूरा कर आमजनों को शासन की योजना से लाभांवित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जबलपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रो में क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नगर निगम द्वारा किये जा रहे सड़कों के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा सम्बंधित अधिकारियो को उक्त सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्यों को 31 दिसंबर से पूर्व करने के निर्देश दिए गए। विदित हो कि भरत यादव पूर्व में जबलपुर कलेक्टर के पद पर रहकर जबलपुर में बेहद सराहनीय कार्य कर चुके हैं।
उक्त निरीक्षण के अवसर पर निगमायुक्त आशीष वशिष्ट, अपर कलेक्टर शेरसिंह मीना, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं आवास जबलपुर परमेश जलोटे, अपर आयुक्त महेश कोरी, आर.पी. मिश्रा, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं आवास जबलपुर एवं अन्य अधिकारी प्रदीप मिश्रा, सहायक यंत्री संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।