21.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

छतरपुर

मध्यप्रदेश के छतरपुर नगर का नाम बुंदेल राजा छत्रसाल के नाम पर रखा गया। छतरपुर के पूवी सीमा के पास सिंघरी नदी बहती है। यह नगर चारों ओर से पहाड़ों से घिरा है और वृक्षों, तालाबों तथा नदियों की बहुतायत के कारण प्रकृति से जुड़ने का अहसास कराता है। राव सागर, प्रताप सागर और किशोर सागर यहाँ के तीन महत्त्वपूर्ण तालाब हैं। छतरपुर में महाराज छत्रसाल का किला और संग्रहालय भी है।