छिंदवाड़ा जिला 1 नवंबर, 1956 को बनाया गया था। यह सतपुड़ा पहाड़ों की श्रेणी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। यहाँ अधिकांश जनजातीय आबादी है जिसमें आदिवासी गोंड, प्रधान, भरीया, कोरकू समुदाय शामिल हैं। जिले में हिंदी, मराठी, गोंडी, उर्दू, कोरकू, मुसाई, पारवारी आदि भाषाओं/बोलियों का इस्तेमाल होता है। जिला पोला, भुजलिया, मेघनाथ, अखाड़ी, हरज्योति आदि में सांस्कृतिक कार्यों/त्योहारों के लिए प्रसिद्ध हैं। पांदुरना की ‘गोतमम मेला’ अद्वितीय और विश्व प्रसिद्ध मेला है। यहां पांच प्रमुख नदियां हैं, जो कि कान्हा, पेंच, जाम, कुलबेहरा, शक्कर और दूध के नाम से जिले में बहती हैं।