29.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024

दमोह

दमोह मध्य प्रदेश राज्य का एक जिला है जिसका नाम हिंदू पौराणिक कथाओं के राजा नाल की पत्नी दमयंती पर आधारित बताया जाता है। मुग़ल बादशाह अकबर के शासनकाल के दौरान दमोह मालवा प्रांत (सूबा) का हिस्सा था। इस नगर में शिव, पार्वती एवं विष्णु की मूर्तियों सहित कई प्राचीन प्रतिमाएँ हैं। इतिहासकारों का मानना है कि दमोह नगर के साथ आस-पास हटा, मड़ियादो, बटियागढ़ आदि क्षेत्र गोंड़वाना साम्राज्य के संग्राम शाह के 52 गढ़ों में शामिल थे। फिर उनकी पुत्र वधु वीरांगना महारानी दुर्गावती के अधीन रहे। वर्तमान में आज भी गोंड़वाना साम्राज्य के किले, वाबड़ी, मंदिर, तालाब, कुआं, महल यहाँ देखे जा सकते हैं।