29.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होम मध्य प्रदेश होशंगाबाद

होशंगाबाद

मध्य प्रदेश का होशंगाबाद ज़िला, जिसकी स्थापना मांडू (मालवा) के सुल्तान हुशंगशाह गौरी द्वारा पन्द्रहवी शताब्दी में की गई थी। नर्मदा नदी के किनारे स्थित होशंगाबाद के किनारे सतपुड़ा पर्वत स्थित है। होशंगाबाद में प्रतिभूति कागज कारखाना है, जिसमें भारतीय रुपया छापने के लिए कागज बनाया जाता है। यहाँ की पहाड़ियों में स्थित गुफ़ाओं में मिले शैल चित्र (rock painting) मानव निर्मित हैं जो हजारों साल बाद भी मिटी नहीं हैं।