24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024

जबलपुर

जबलपुर भारत के मध्यप्रदेश राज्य का एक शहर है, जहाँ बिलियर्ड्स में बदलाव करके उसे स्नूकर के रूप में पहली बार खेला गया. एक समय में कल्चुरियों की राजधानी रहा ये शहर गोंडवाना राजाओं द्वारा भी शासित रहा. संगमरमरी वादियों की ख़ूबसूरती और नर्मदा के सौन्दर्य का प्रतीक भेड़ाघाट भी यहाँ स्थित है. हरिशंकर परसाई और ओशो रजनीश जैसी हस्तियों से जुड़े इस शहर को आचार्य विनोबा भावे ने संस्कारधानी की उपमा दी. यहाँ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, राज्य न्यायिक अकादमी, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद्, राज्य विज्ञान संस्थान, मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, भारतीय आयुध और तोप निर्माणी भी मौजूद है.