मंडला, त्योहारों के अवसर पर हाट-बाजारों में चाट-फुलकी के ठेलों में खाद्य सामग्रियों के रख-रखाव और परोसते समय साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इससे चाट-फुलकी का सेवन करने वालों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। पिछले दिनों मंडला और चिरईडोंगरी में पानीपुरी(फुल्की) के सेवन से 80 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत भी हुई। जिससे उनका इलाज जिला अस्पताल मंडला में चल रहा है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर अपर कलेक्टर मीना मसराम ने 23 अक्टूबर को सम्पूर्ण मंडला ज़िले में चाट-फुल्की लगाने वाली दुकानों और हाथ ठेलों को उनकी गुणवत्ता की जांच पूरी होने तक इस तरह की खाद्य सामग्रियों का विक्रय प्रतिबंधित कर दिया है। इसके लिए उन्होंने लिखित में आदेश भी जारी किया है।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on