- ऑनलाइन सप्लाई पर लगी पाबंदी का नही दिख रहा असर
कुछ माह पूर्व बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं और ऑनलाइन वेबसाइट पर चाकू की होम डिलीवरी को लेकर गृहमंत्री के बयान के बाद एक प्रकरण में अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट को भी नामजद करने की बात सामने आई थी, प्रशासन का मकसद था कि ऑनलाइन चाकू ना मिल पाने से शायद ऐसी घटनाओं में कमी आये पर इसका कोई असर शहर में हो रही वारदातों में नज़र नही आ रहा, आये दिन कोई ना कोई चाकूबाजी की घटना शहर में ज़रूर घटित हो रही है ।
जबलपुर – 3 अक्टूबर की दरमियानी रात से 4 अक्टूबर की सुबह के बीच अलग अलग थानों में कुल 4 चाकूबाज़ी की घटनाएं घटित हुईं जिसमे 1 घटना में मोबाइल लूटने का भी प्रयास किया गया ।
- थाना रांझी में दिनाँक 3-10-22 की रात लगभग 9 बजे मोहन उर्फ भूरा कोल उम्र 28 वर्ष निवासी मोहनिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे वह मजदूरी करके वापस आया रहा था साथ में सोनू भी था कुम्हार मोहल्ला सरस्वती स्कूल के सामने मोहनिया पहुॅचा कि उसी समय पहचान का दुर्गेश आया ओैर पीछे से उसके मोबाइल को चोरी करने का प्रयास किया तथा उससे मना किया तो चाकू से हमला किया उसने बचाव किया उसे दाहने हाथ में चोट आयी है दुर्गेश के साथ दयाराम भी था दयाराम ने उसे झापड़ मारा एवं गाली गलोज करते हुये बोला कि बहुत ज्यादा बनता है कहते हुये दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 356, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- थाना रांझी में आज दिनाँक 4-10-22 की सुवह लगभग 6-15 बजे मुकेश महोबिया उम्र 24 वर्ष निवासी नई बस्ताी सुभाषनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 अक्टूबर 2022 को अपने दोस्त संदीप महोबिया , विवेक महोबिया , निखिल महोबिया एवं अन्य दोस्तों के साथ 2-3 मोटर सायकलों से निकले थे व्हीकल मोड़ पहुॅचकर चौपाटी के पास हम लोग खड़े थे रात लगभग 11-30 बजे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनटी 0923 से 2 लड़के आये और उसके साथ गाली गलोज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो एक लड़के ने उसे पकड़ा और दूसरे लड़के ने चाकू से हमलाकर वाये पैर की जांघ में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों लड़के उसे जान से मारने की धमकी देतेे हुये भाग गये रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 324, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- थाना हनुमानताल में दिनाँक 3-10-22 की शाम नसीम अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी पचकुईंया बड़ा कुआँ का घायल अवस्था में आया जिसे उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, मेडिकल कॉलेज पहुॅची पुलिस को नसीम अंसारी ने बताया कि वह सिलाई का काम करता है दिनाँक 3-10-22 को 3-45 बजे वह अपने घर से ससुराल जा रहा था मंडी मस्जिद के सामने पहुॅचा तभी 2 अज्ञात लड़के एक्सिस से आये गाड़ी चलाने वाला लड़का दाढ़ी रखे था जिसने उसकी गाड़ी के आगे एक्सिस खड़ी कर उसका रास्ता रोक लिया दोनों अज्ञात लड़के एक्सिस से उतरे तथा पीेछे बैठे लड़के ने उसे धक्का दिया एवं किसी नुकीली चीज से हमलाकर उसे वायीं जांघ में चोट पहुॅचा दी तथा उसने वहीं पड़ी ईंट उठाई तो दोनों लड़के भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 341, 324, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
- थाना बरेला में आज दिनाँक 4-10-22 की सुवह लगभग 5 बजे अभिजीत तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर दमोहनाका गोहलपुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि आज रात वह अपने दोस्त श्रेष्ठ केशरवानी , अमरेन्द्र कुमार तोमर, श्रेष्ठ रैकवार क साथ शारदा मंदिर बरेला दर्शन करने आया था दर्शन करके रात लगभग 3-30 बजे वापस अपनी अपनी मोटर सायकलों से घर आ रहे थे जैसे ही बरेला वाईपास एनएच 30 पहॅुचे उसी समय एक मोटर सायकल में 3 लड़के आये और उसे रोक तलये दो लडके आपस मे एक दूसरे का को हर्ष सोनी और अब्बू बोल रहे थे जो उसके साथ गाली गलौज करते हुये बोले कि इसकी शकल नही भूल रहे हैं , उसने गालियां देने से मना किया तो हर्ष सोनी नामक लड़के ने चाकू से हमला किया जिससे उसे पेट में हल्की चोट आयी है उसके दोस्तों ने बीच बचाव किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपेार्ट पर धारा 294, 341, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।