18.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होममध्य प्रदेशजबलपुरसुमन ने ख़त्म किया आम आदमी और अधिकारी के बीच का फ़ासला

सुमन ने ख़त्म किया आम आदमी और अधिकारी के बीच का फ़ासला

कलेक्टर के बाजू में बैठकर लोगों ने उन्हें बतायी अपनी समस्याएँ

अमूमन जब कोई आम आदमी किसी वरिष्ठ अधिकारी के पास फ़रियाद लेकर जाता है तो वो उनके सामने खड़े होकर अपनी बात रखता है। लेकिन आज जनसुनवाई के दौरान लोगों को कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर जैसे अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बाजू में बैठकर अपनी समस्या बताने का मौका मिला। आम आदमी और अधिकारियों के बीच ख़त्म हुए इस फ़ासले को देखकर आवेदक बेहद उत्साहित नज़र आए।

जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अगुवायी में आज कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई का यह बेहतर और बदला हुआ स्वरूप दिखायी दिया। कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आज हर सप्ताह के मुताबिक भीड़ अधिक रही इसके बावजूद जनसुनवाई ज्यादा व्यवस्थित दिखाई दी। नागरिकों की सुविधा को देखते हुये कक्ष क्रमांक सात में होने वाली जनसुनवाई आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें आवेदकों को टोकन बांटे गये और नम्बर आने तक उनके बैठने के लिये कुर्सियां का इंतजाम भी किया गया।

अधिकारियों के बगल वाली कुर्सी बैठे आवेदक – जनसुनवाई में आये आवेदकों को आज भी चाय और बिस्किट वितरित किये गये। एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी रहा कि आवेदकों के लिये मार्गदर्शन कक्ष में लगाई गई कुर्सियों के साथ ही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भी उनके बैठने की सम्मानजनक व्यवस्था की गई थी। आवेदक अपनी समस्या अधिकारियों के सामने खड़े होकर नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठकर बता रहे थे। इसके लिये कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बगल वाली कुर्सियां आवेदकों के लिये सुरक्षित की गई थीं। कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आवेदकों को सम्मानपूर्वक इन कुर्सियों पर बैठाकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की।

लोगों ने जताया कलेक्टर का आभार – कलेक्टर की पहल पर व्यवस्थाओं में हुये बदलाव का असर ये रहा कि पूर्व की अपेक्षा आज अधिक संख्या में होने के बावजूद दोपहर लगभग 1.30 बजे तक सभी आवेदकों की समस्या सुनी जा चुकी थी। व्यवस्थाओं में हुये बदलाव से जनसुनवाई में शामिल हुए लोगों ने भी काफी राहत महसूस की। लोगों ने उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने के लिये कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का आभार जताया तथा नई व्यवस्था को आगे भी जारी रखने की अपेक्षा उनसे की।

सुनवाई की मिली पावती – इस बार की जनसुनवाई से लोगों को उनके आवेदन की पावती देने की भी नई व्यवस्था की शुरू की गई है। इसके तहत सुनवाई करने के बाद प्राप्त आवेदन को स्कैन कर उत्तरा पोर्टल पर दर्ज किया गया तथा आवेदक को कम्प्यूटराइज्ड पावती प्रदान की गई। पावती में आवेदक का नाम, पता और मोबाइल नम्बर के साथ-साथ सबंधित अधिकारी का भी नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर दर्ज किया किया गया।

उत्तरा पर मिलेगा अपडेट – आवेदकों को दी गई पावती में उत्तरा पोर्टल का लिंक भी दिया गया है। इस लिंक पर जाकर आवेदक अपने आवेदन पर हुई कार्यवाही की अपडेट भी हासिल कर सकेंगे।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त