जबलपुर। कोरोना महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफ़ाई कर्मियों, निगम कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्तैदी से मोर्चा सम्भाला हुआ है। इसकी एक झलक कल रविवार को देखने मिली। जब शाम 6 बजे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और अन्य अधिकारी संभाग क्रमांक 9 लालमाटी क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों और उनके परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा। कलेक्टर ने इस अवसर पर क्षेत्र के 5 परिवार के परिजनों से मुलाकात कर सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपलोगों को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि आपलोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। निरीक्षण के मौके पर निगम द्वारा कराए जा रहे सेनेटाईजेशन के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार मुस्तैदी से कार्य कराने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शर्मा,निगमायुक्त संदीप जी आर एवं अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह लगातार वैश्विक महामारी से लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य कर रहे हैं और घर में रहकर इलाज करा रहे मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ भी करवा रहे हैं। प्रशासन शहर के सभी शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में भी इलाजरत मरीजों की लगातार चिंता कर उन सबको राहत पहुंचाने के कार्यों में दिनरात जुटा हुआ है। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एस डी एम दिव्या अवस्थी, संभागीय अधिकारी अनूप शुक्ला ,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा हिटलर अर्खेल एवं समस्त वार्ड सुपरवाइजर्स जिसमें संदीप कुमार, मनीष पटेल आदि भी उपस्थित रहे।
कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों से मिले कलेक्टर, परेशानियों से बचाने का दिया भरोसा
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on