
मण्डला, कोरोना महामारी से पूरी दुनिया के साथ-साथ पूरा देश-प्रदेश और मंडला जिला भी अछूता नहीं है। इस बीमारी से निकलने के लिए हर वर्ग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सामाजिक हित में कार्य कर रहा है। जन अभियान परिषद के अंतर्गत विभिन्न समितियाँ भी कोरोना जागरूकता के लिए प्रसंशनीय कार्य कर रही है। इन समितियों के सदस्य ’मैं कोरोना वॉलेंटियर’ अभियान से जुड़कर अपने-अपने स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए समाज को जागृत कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा रतन पड़वार कोरोना जागरूकता का संदेश दीवारों पर लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चंदगांव के अध्यक्ष रतन पड़वार अपने गांव एवं मोहल्ले तथा आसपास के क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता संदेश का लेखन दीवारों पर कर रहे हैं। रतन अपने संदेश के माध्यम से लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने, मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह देते हैं। विकासखंड मवई के अंतर्गत ग्राम चंदगांव दूरस्थ ग्रामीण इलाका है। जहां पर जनजागरूकता के लिए अन्य माध्यमों की नितांत कमी है। ऐसे में रतन पड़वार एवं उनकी समिति द्वारा जागरूकता संदेश लेखन का कार्य निःसंदेह प्रशंसनीय है। दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को कोरोना के फेलने की जानकारी तथा इससे बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जाता है। समिति के सदस्य कई बार घर-घर जाकर इन संदेशों के लेखन के साथ-साथ स्थानीय भाषा में बोलकर भी सुनाते हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दीवारा के छात्र निवेश हरदहा भी दीवार लेखन के कार्य से अपने गाँव एवं आसपास कोरोना जागरूकता संदेशों को प्रसारित कर रहे हैं। बीएसडब्ल्यू के छात्र निवेश प्रतिदिन कोरोना जागरूकता के संदेशों का दीवार लेखन के साथ-साथ गाँव के बड़े-बुजुर्गों को मॉस्क पहनने तथा कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं।