28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19कोरोना वॉलेंटियर्स दीवार लेखन से दे रहे कोरोना जागरूकता संदेश

कोरोना वॉलेंटियर्स दीवार लेखन से दे रहे कोरोना जागरूकता संदेश

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चंदगांव के अध्यक्ष रतन पड़वार और बीएसडब्ल्यू के छात्र निवेश दीवारों पर सन्देश लिखते हुए

मण्डला, कोरोना महामारी से पूरी दुनिया के साथ-साथ पूरा देश-प्रदेश और मंडला जिला भी अछूता नहीं है। इस बीमारी से निकलने के लिए हर वर्ग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सामाजिक हित में कार्य कर रहा है। जन अभियान परिषद के अंतर्गत विभिन्न समितियाँ भी कोरोना जागरूकता के लिए प्रसंशनीय कार्य कर रही है। इन समितियों के सदस्य ’मैं कोरोना वॉलेंटियर’ अभियान से जुड़कर अपने-अपने स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए समाज को जागृत कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा रतन पड़वार कोरोना जागरूकता का संदेश दीवारों पर लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चंदगांव के अध्यक्ष रतन पड़वार अपने गांव एवं मोहल्ले तथा आसपास के क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता संदेश का लेखन दीवारों पर कर रहे हैं। रतन अपने संदेश के माध्यम से लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने, मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह देते हैं। विकासखंड मवई के अंतर्गत ग्राम चंदगांव दूरस्थ ग्रामीण इलाका है। जहां पर जनजागरूकता के लिए अन्य माध्यमों की नितांत कमी है। ऐसे में रतन पड़वार एवं उनकी समिति द्वारा जागरूकता संदेश लेखन का कार्य निःसंदेह प्रशंसनीय है। दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को कोरोना के फेलने की जानकारी तथा इससे बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जाता है। समिति के सदस्य कई बार घर-घर जाकर इन संदेशों के लेखन के साथ-साथ स्थानीय भाषा में बोलकर भी सुनाते हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दीवारा के छात्र निवेश हरदहा भी दीवार लेखन के कार्य से अपने गाँव एवं आसपास कोरोना जागरूकता संदेशों को प्रसारित कर रहे हैं। बीएसडब्ल्यू के छात्र निवेश प्रतिदिन कोरोना जागरूकता के संदेशों का दीवार लेखन के साथ-साथ गाँव के बड़े-बुजुर्गों को मॉस्क पहनने तथा कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त