डिंडौरी | मध्यप्रदेश के डिंडौरी के सुपरिचित युवा चित्रकार दशरथ सिंह राठौर हर तरह की पेंटिंग्स में विशेष महारत रखते हैं। उनकी कला के निशान जिले के गांव-गांव में देखने को मिलते हैं। 2020 में कोरोना वायरस की लहर शुरू होने के बाद दशरथ ने डिंडौरी सहित शहपुरा, बजाग, करंजिया, समनापुर आदि ब्लॉक में स्ट्रीट और वॉल पेंटिंग्स के ज़रिए जागरुकता प्रसारित की थी। इस साल दशरथ फिर एक्टिव हुए और जिला प्रशासन से अनुमति लेकर नगर की सड़कों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। सक्रिय कोरोना वॉलेंटियर के रूप में दशरथ ने नगर के मुख्य मार्ग पर वायरस के भयावह रूप की पेंटिंग बनाकर जिलेवासियों को सचेत किया है। उनकी चित्रकारी को जिले के नागरिक खासा पसंद कर रहे हैं। युवा चित्रकार ने आम जनता को संदेश दिया कि विश्वव्यापी महामारी के दौर में घर पर रहना और वैक्सीन लगवाना ही सबसे कारगर उपाय है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार और जिला प्रशासन के नियमों का पालन करना ज़रूरी है।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on