
मण्डला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विकासखण्ड बिछिया, घुघरी, मवई, नारायणगंज, बीजाडांडी तथा निवास में अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत् बिछिया के कन्या छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी व्हीएस धुर्वे वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 9098663155 तथा सहायक प्रभारी सुनिता मरावी मो.नं. 8103136695 को बनाया गया है। घुघरी के उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी एलएस उईके वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 9424662765 तथा सहायक प्रभारी अंकुरदास सोनवानी मो.नं. 9407866772 को बनाया गया है। मवई के उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी हरेसिंह परते वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 8435150248 तथा सहायक प्रभारी झुमली आर्मो मो.नं. 7000240301 को बनाया गया है। नारायणगंज के कन्या छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी सुनील मरकाम वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 9425061570 तथा सहायक प्रभारी प्रमिला मरावी मो.नं. 8839112857 को बनाया गया है। बीजाडांडी के आदिवासी कन्या आश्रम डोभी को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी संतोष गुप्ता वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 9131333648 तथा सहायक प्रभारी मंजू एक्का मो.नं. 6264798033 को बनाया गया है। निवास के कन्या आश्रम मानिकपुर को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी डीडी पटैल वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 7000418712 तथा सहायक प्रभारी वंदना तेकाम मो.नं. 8959163948 को बनाया गया है। सहायक आयुक्त ने उपरोक्त सभी अधिकारी कर्मचारियों को संस्थाओं के नियमित निरीक्षण तथा शासन के नियमानुसार कोविड केयर सेंटर के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।