28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में मंगलवार को मिले 66 कोरोना केस,...

CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में मंगलवार को मिले 66 कोरोना केस, 118 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज

Highlights | Active Case :  591 | All-time Case : 4376 | Today Discharge : 118 | Overall Discharge : 3761 | Total Death : 24

डिंडौरी | जिले में मंगलवार शाम तक 66 नए कोरोना केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने बताया कि आज जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से 118 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है। आज के केस कल कलेक्ट किए गए 712 सैम्पल्स में सामने आए हैं। जिले में अब एक्टिव केस 591 पर आ गए हैं। ऑलटाइम मरीजों की संख्या 4376 है और अब तक 3761 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आज कलेक्ट किए रिकॉर्ड 811 सैम्पल्स

DPM विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। आज स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड 811 सैम्पल कलेक्ट किए हैं। वहीं, 551 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक कुल 93031 नागरिकों की जांच कराई जा चुकी है। वर्तमान में जिले की कोरोना पॉजीटिविटी दर 15% से भी कम है। 

सिर्फ 35 दिनों में रिकॉर्ड 2491 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर

डिंडौरी जिले में महज 35 दिन में रिकॉर्ड 2491 मरीज कोरोना को हराकर सकुशल घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 441 संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 139 लोगों का इलाज जिला अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में जारी है। जिले के 11 गंभीर मरीजों का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में चल रहा है। अब तक जिले के 24 नागरिक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त