28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में धीरे-धीरे घट रही कोरोना की पॉजिटिविटी...

CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में धीरे-धीरे घट रही कोरोना की पॉजिटिविटी दर, सोमवार शाम तक मिले सिर्फ 56 मरीज; 66 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर मिली छुट्टी

महामारी की चपेट में आकर अब तक जिले के 24 नागरिकों ने गंवाई जान, फिलहाल 11 गंभीर मरीजों का जबलपुर में उपचार जारी

डिंडौरी | जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे कम होती जा रही है। हफ्तेभर पहले तक रोजाना 90 से अधिक केस मिल रहे थे, जबकि अब 50 से 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार की शाम तक जिलेभर में सिर्फ 56 केस मिले हैं। यह नतीजा 604 सैम्पल्स की जांच में सामने आया है। आज 66 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब एक्टिव केस 643 पर आ गए हैं। ऑलटाइम मरीजों की संख्या 4410 है और अब तक 3643 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। उन्हें जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से मुक्त किया जा चुका है।

सर्वाधिक 15 केस डिंडौरी और सबसे कम 02 समनापुर ब्लॉक में मिले
आज सर्वाधिक 15 केस डिंडौरी ब्लॉक में मिले हैं। वहीं, करंजिया में 14, अमरपुर में 12, बजाग में 05, शहपुरा व मेहंदवानी में 04-04 और समनापुर में सिर्फ 02 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह शाम तक कुल 56 नागरिक कोरोना संक्रमित निकले हैं। मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी स्थिति के हिसाब से कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दे दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आज कलेक्ट किए रिकॉर्ड 712 सैम्पल्स
DPM विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। रोजाना औसतन 550 से अधिक नागरिकों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। आज स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड 712 सैम्पल कलेक्ट किए हैं। वहीं, 617 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक कुल 92220 नागरिकों की सैम्पलिंग कराई जा चुकी है। वर्तमान में जिले की कोरोना पॉजीटिविटी दर 15% से भी कम है।

सिर्फ 34 दिनों में रिकॉर्ड 2373 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर
डिंडौरी जिले के रिकॉर्ड 2373 मरीज संक्रमण को हराकर सकुशल घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 407 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 223 लोगों का इलाज जिला अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में जारी है। जिले के 11 गंभीर मरीजों का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में चल रहा है। अब तक जिले के 24 नागरिक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त