जबलपुर में आज सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। लोगों के मुताबिक ये झटका उन्हें एक सेकंड के लिए महसूस हुआ। जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये भूकंप था। थोड़ी ही देर में लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप की जानकारी शेयर करना शुरू कर दी। जिससे सभी के अनुभव सामने आने लगे। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से चलते-फिरते लोगों को इसका अहसास नहीं हुआ।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिसमोलोजी के मुताबिक इस झटके की तीव्रता 3.9 मैग्निट्यूड थी, जिसका केंद्र जबलपुर के उत्तर पूर्व दिशा में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भौगोलिक स्थिति 23.28, 80.35 के मुताबिक केंद्र कुंडम के समीप बदुआ (badua) के नीचे था। जिसकी जबलपुर से दूरी लगभग 55 किलोमीटर है। बदुआ के पास यह खूबसूरत बांध भी है।
आज यहाँ भी आए थे भूकंप: सुबह चार 4 बजकर 7 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के कमांग में 3.7 मैग्निट्यूड के झटके महसूस किये गए थे। वहीं पाकिस्तान में 1 बजकर 15 मिनट पर 4.8 मैग्निट्यूड का भूकंप सतह से 120 किलोमीटर की गहराई से आया था।