पूर्व में समनापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत और स्थानीय ग्रामीण भी कर चुके कलेक्टर से आग्रह
डिंडौरी | जिले के समनापुर ब्लॉक की SDO नम्रता पेंद्रो का ट्रांसफर कराने को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी ने मंगलवार को कलेक्टर रत्नाकर झा को पत्र लिखा है। उन्होंने SDO पर प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बसपा जिलाध्यक्ष ने आवेदन में कहा कि समनापुर की कई ग्राम पंचायतों के नागरिकों से SDO नम्रता की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। उनकी लापरवाही के कारण पंचायतों के अति आवश्यक कार्य रुके हुए हैं। कोरोना काल में सैकड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी का सहारा मनरेगा योजना के कार्यों में वह बिना लेन-देन ज़रूरी दस्तावेजों पर दस्तखत नहीं करतीं। मोहम्मद असगर ने कलेक्टर को शिकायतों की कॉपी सहित कुछ अन्य साक्ष्य कलेक्टर के नाम सौंपते हुए SDO के खिलाफ सख्त कराकर उन्हें हटाने का निवेदन किया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य व ग्रामीण भी लिख चुके कलेक्टर को पत्र
SDO नम्रता की लापरवाह कार्यशैली के संबंध में पूर्व में भाजपा समनापुर मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत और जनपद सदस्य सहित कई गांवों के सरपंच-सचिव भी कलेक्टर को पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने भी SDO का ट्रांसफर करने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है। आरोप हैं कि ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों की पूर्ति के लिए नम्रता पेंद्रो सरपंच-सचिव से मोटी रकम की मांग करती हैं। साथ ही मनरेगा मजदूर भी उनकी हरकतों के कारण बेहद परेशान हैं और मजबूरी में उन्हें रोजगार की तलाश में गांवों से पलायन करना पड़ रहा है।