24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
होममध्य प्रदेशडिंडौरीGREAT WORK | डिंडौरी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता 39...

GREAT WORK | डिंडौरी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता 39 बच्चों में से 21 का पता लगाया, ‘OPERATION FIND SOULS’ के तहत मिली सफलता

SP संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल ने थाना प्रभारियों और विवेचकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अवॉर्ड देने की घोषणा की

डिंडौरी | डिंडौरी पुलिस ने इंटरनेशनल मिसिंग चाइल्ड डे (25 मई) पर जिले के 39 लापता बच्चों में से 21 को ढूंढ़ने में सफलता हासिल की है। ASP विवेक कुमार लाल ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि मिसिंग बच्चों को तलाशने के लिए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ‘OPERATION FIND SOULS’ चलाया था, जिसके तहत बड़ी सफलता मिली है। गुमशुदा बच्चों में 11 में से 07 डिंडौरी कोतवाली, 08 में 05 शहपुरा, 08 में से 05 समनापुर, 03 में से 02 करंजिया, 01 में से 01 बजाग और 05 में से 01 गाड़ासरई थाना प्रभारी के प्रयासों से ढूंढ़े जा सके। SP संजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और विवेचकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अवॉर्ड देने की घोषणा की है। ‘OPERATION FIND SOULS’ में थाना प्रभारियों ने टीम के साथ लापता बच्चों की खोजबीन में दिन-रात एक कर दी। आगामी 02-03 दिनों में तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर बच्चाें को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। ऑपरेशन में लापता बच्चों के परिजनों ने पुलिस टीम काे भरपूर सहयोग प्रदान किया।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त