
दीपावली के पावन अवसर पर देश में जगह-जगह पर दीपावली का पर्व मनाया गया । इस पावन मौके पर संस्कारधानी जबलपुर में हेल्पिंग हैंड्स एम.पी.20 टीम द्वारा तिलवारा घाट व अन्य जगह पर बच्चों को पटाखे मिठाई व कपड़े वितरित कर दिवाली मनाई गई । हेल्पिंग हैंड्स एम.पी.20 टीम द्वारा बच्चों व जरूरतमंदो के साथ हर त्यौहार बनाकर खुशियां बांटते हैं यह टीम लगभग 3 वर्षो से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है । इस टीम के प्रमुख सदस्य अभय द्विवेदी, पुष्पराज सिंह कुशवाहा, संतोष द्विवेदी, सांराश राजपूत, देवराज राजपूत, शिवम मरावी, दीपिका, नीलम, राम, प्रवीण ,अक्षत आदि उपस्थित रहे ।