आज सुबह 11 बजे कुंडम में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। भूकंप की पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा भी की गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सतह से 23 किलोमीटर भीतर से इस भूकंप की तरंगें उठीं। जिसकी तीव्रता रिएक्टर पर 3.6 मैग्नीट्यूड मापी गई है। भूकंप का केंद्र कुंडम से 8 और जबलपुर से 52 किलोमीटर दूर स्थित महगंवा गाँव बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से अधिकतर लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। पाँच महीने बाद यह भूकंप की दूसरी घटना है। जिसकी वजह से भूकंप से जुड़ी अटकलों पर लोगों के बीच चर्चाएँ गर्म हो गयीं हैं।
नवंबर के भूकंप केंद्र साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी पर – विदित हो कि कुछ महीनों पहले एक नवंबर को भी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिसमोलोजी ने 3.9 मैग्निट्यूड तीव्रता के भूकंप झटके की जानकारी दी थी, जिसका केंद्र जबलपुर के उत्तर पूर्व दिशा में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भौगोलिक स्थिति 23.28, 80.35 के मुताबिक केंद्र कुंडम के समीप बदुआ (badua) के नीचे था। जो कि वर्तमान भूकंप के केंद्र की सतह से लगभग साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी पर है। यह जानकारी प्राप्त भौगोलिक स्थिति के आँकलन के मुताबिक है, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बारे में कोई औपचारिक सूचना प्रदान नहीं की है।