28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमअपराधरेमडेसिविर इन्जेक्शन की कालाबाजारी करते हुए चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच भोपाल...

रेमडेसिविर इन्जेक्शन की कालाबाजारी करते हुए चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफतार, दुगुनी कीमत पर बेचने की फ़िराक़ में थे आरोपी

आरोपियों से ज़ब्त रेमडेसिविर इन्जेक्शन 

भोपाल, प्रदेश में एक तरफ जहाँ मरीज़ों को रेमडेसिविर इन्जेक्शन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ आये दिन इंजेक्शन की कालाबाज़ारी भी हो रही है। जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपने मुखबिरों को सक्रिय कर रखा है। मुखबिर की दी गयी सूचना के आधार पर कल क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिविर इन्जेक्शन को ब्लैक में बेचने के इरादे से खड़े आरोपियों को दबोच लिया। मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच ने शाहजहानाबाद इस्लामी गेट पर खड़े 4 लड़कों को बताये गए हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशने लेने पर उनके कब्ज़े से 4 नग रेमडेसिविर इन्जेक्शन और 24 हज़ार रुपये नकद मिले लेकिन उससे सम्बंधित दस्तावेज आरोपी उपलब्ध नहीं करवा पाए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया उन्होंने रेमडेसिविर इन्जेक्शन 7 हजार रूपये प्रतिनग के हिसाब से खरीदे हैं, जिन्हें वे ज़रूरतमंद लोगों को 12 से 18 हजार रूपये में बेचकर फायदा कमाने की फ़िराक में थे। इस आधार पर जब्ती की कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों शमी खान, अखलाख खान, डॉ एहशान खान और नोमान खान के विरूद्ध धारा 269, 270 भादवि धारा 53/57 आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त