
भोपाल, प्रदेश में एक तरफ जहाँ मरीज़ों को रेमडेसिविर इन्जेक्शन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ आये दिन इंजेक्शन की कालाबाज़ारी भी हो रही है। जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपने मुखबिरों को सक्रिय कर रखा है। मुखबिर की दी गयी सूचना के आधार पर कल क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिविर इन्जेक्शन को ब्लैक में बेचने के इरादे से खड़े आरोपियों को दबोच लिया। मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच ने शाहजहानाबाद इस्लामी गेट पर खड़े 4 लड़कों को बताये गए हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशने लेने पर उनके कब्ज़े से 4 नग रेमडेसिविर इन्जेक्शन और 24 हज़ार रुपये नकद मिले लेकिन उससे सम्बंधित दस्तावेज आरोपी उपलब्ध नहीं करवा पाए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया उन्होंने रेमडेसिविर इन्जेक्शन 7 हजार रूपये प्रतिनग के हिसाब से खरीदे हैं, जिन्हें वे ज़रूरतमंद लोगों को 12 से 18 हजार रूपये में बेचकर फायदा कमाने की फ़िराक में थे। इस आधार पर जब्ती की कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों शमी खान, अखलाख खान, डॉ एहशान खान और नोमान खान के विरूद्ध धारा 269, 270 भादवि धारा 53/57 आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।