जबलपुर, थाना विजय नगर में 13 अप्रैल को मुकुल पटेल निवासी अम्बेडकर कालोनी ने शिकायत करते हुए बताया कि कि कुछ समय पूर्व उसके पास अहमदाबाद निवासी जगदीश मोनानी ने काॅल करके बताया कि उसका भी सोने का व्यापार है, और वो उसे कम भाव में सोना दे सकता है। शिकायत दर्ज करवाने की सुबह 8 बजे काॅल पर जगदीश ने उसे बताया कि वो जबलपुर में है और उसके पास 1 किलो 900 ग्राम सोना है। जो वो उसे 14 लाख 70 हजार में दे सकता है। मुकुल वाटेल ने अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर 14 लाख 70 हजार रूपये का इंतजाम किया और सुबह 11 बजे जगदीश के पास पैसा लेकर दीनदयाल चौक, नेमा हास्पिटल के बाजू में पहुँचा। जहाँ उसे 2 बैग में सोने के 19 बिस्किट दिए गए। उसने बदले में 14 लाख 70 हजार रूपये दिए और वहाँ से निकल गया। बाद में जब मुकुल ने सोना चेक किया तो पूरा सोना नकली निकला। इसके बाद मुकुल पटेल ने विजय नगर थाना पहुँचकर जगदीश मोनानी द्वारा उसके साथ की गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर तत्काल नकली सोने के 19 बिस्टिक जप्त करते हुये शिकायत पर धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
नगद 14 लाख 60 हजार रूपये एवं एसेंट कार तथा सोने के नकली 19 बिस्किट जप्त
घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण/अपराध) गोपाल खांडेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा/उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर सोमा मलिक के नेतृत्व में थाना विजय नगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगायी गयी। गठित टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जिसके आधार पर आरोपियों का सफेद रंग की एसेंट कार से भागना पाया गया, वायरलेस सैट के माध्यम से घटित हुई घटना एवं फरियादी के बताये हुलिये के व्यक्तियों को जो कि एसेंट कार में सवार थे के सम्बंध मे शहर एवं देहात के थानों को बताते हुये सरहदी जिले कटनी, दमोह, उमरिया, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, सागर तथा सतना बताया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर स्कीम न. 41 बसा गाॅव रोड के पास एसेंट कार क्रमांक एमएच 04 जेयू 5666 को पकडा गया कार में 4 लोग जगदीश मोनानी पिता मनसुख लाल मोनानी उम्र 35 साल, पीरजादा एम. सादिक पिता फकीर मोहम्मद उम्र 36 साल, जाकिर हुसैन खान पिता मोहम्मद हुसैन खान उम्र 40 साल एवं चालक मोहसीन दस्तयाबी शेख पिता दस्तगीर शेख उम्र 25 साल पाए गए। इनमें से दो गुजरात और दो महाराष्ट्र के निवासी हैं। चारो को अभिरक्षा मे लेकर थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो सोने के नकली 19 बिस्किट जिनका वजन 1 किलो 900 ग्राम देकर सराफा व्यवसायी से 14 लाख 70 हजार रूपये लेकर ठगने की बाद स्वीकार की। चारों के कब्जे से 14 लाख 60 हजार रूपये बरामद किए गए। वारदात में इस्तेमाल एसेंट कार एमएच 04 जेयू 5666 को जप्त करते हुये चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश करते हुये आगे की पूछताछ के लिए रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।
आरोपियों को पकड़ने में इन पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही – ठगी करने वाले चारों आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमति सोमा मालिक, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, करण सिंह चैधरी ,सउनि बेनीराम उइके , सउनि बी.एल. ठाकुर , आरक्षक विनय सिंह, बलराम वरकडे, शरद सिंगौर, महिला आरक्षक गरिमा पाण्डेय, संघमित्रा की भूमिका सराहनीय भूमिका रही ।