विगत दिवस मित्र संघ द्वारा निगम के सहयोग से आयोजित स्कूली छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता के दो दिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह में मानस भवन में 2 दिन में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं ने आज स्वच्छता को लेकर शपथ ग्रहण की।
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, विधायक लखन घनघोरिया, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विनय सक्सेना, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि हम अपने घरों का कचरा ना सड़क पर फेंकेंगे ना ही किसी को फेंकने देंगे। हम अपने घरों का जिला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखेंगे और नगर निगम की गाड़ी में ही देंगे। यह शपथ भी छात्र-छात्राओं ने ली कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे और ना ही करने देंगे तथा शॉपिंग हेतु कपड़े से बनी थैली का ही प्रयोग करेंगे। शपथ ग्रहण के पूर्व शालावार आयोजित निबंध प्रतियोगिता के दौरान निबंध लिखने वाले छात्र-छात्राओं से स्वच्छता का फीडबैक भी लिया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने खुलकर अपनी राय भी दी।