जबलपुर, शहर के महापौर और सभी 79 वार्डों के पार्षद पद के लिए डाले गये मतों की गणना आज रविवार 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से एम.एल.बी. स्कूल में होगी। मतगणना की शुरूआत निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गिनती से होगी। इसके कुछ देर बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गिनती की जाएगी। मतों की गिनती एम.एल.बी. स्कूल के कुल 18 कमरों में होगी । जिसमें से 16 कमरों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के और एक कमरे में निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गिनती होगी। महापौर और पार्षद पद के मतों की गणना एक साथ वार्डवार की जायेगी ।
किस कमरे में किस वार्ड की गिनती – वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के मतों की गिनती भूतल के कक्ष क्रमांक 1 में, वार्ड क्रमांक 6 से 10 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 2 में, वार्ड क्रमांक 11 से 15 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 3 में, वार्ड क्रमांक 16 से 20 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 4 में, वार्ड क्रमांक 21 से 25 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 6 में, वार्ड क्रमांक 26 से 30 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 7 में, वार्ड क्रमांक 31 से 35 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 8 में एवं वार्ड क्रमांक 36 से 40 के मतों की फिनती भूतल के कक्ष क्रमांक 10 में, वार्ड क्रमांक 41 से 45 के मतों की गिनती प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 11 में, वार्ड क्रमांक 46 से 50 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 13 में, वार्ड क्रमांक 51 से 55 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 14 में, वार्ड क्रमांक 56 से 59 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 15 में, वार्ड क्रमांक 60 से 64 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 16 में, वार्ड क्रमांक 65 से 69 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 17 मे, वार्ड क्रमांक 70 से 74 , के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 18 में तथा वार्ड क्रमांक 75 से 79 तक के मतों की गिनती प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 19 में होगी।
अधिकारियों की स्थिति – इन सभी कमरों में एक-एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की गई है । इसके साथ ही प्रत्येक गणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं। उम्मीदवारों के गणन अभिकर्त्ता जिस टेबिल के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है उस टेबिल के अलावा कहीं नहीं आ जा सकेंगे। इसी तरह ई.व्ही.एम.की गणना के लिए नियुक्त अभिकर्त्ता निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गणना के लिए प्रयुक्त कक्षों में प्रवेश नहीं पा सकेंगे और निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र की गिनती के लिए नियुक्त गणन अभिकर्त्ता ई.व्ही.एम. की गणना वाले कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।
चुनाव अभिकर्त्ता और गणन के लिए नियम – अभिकर्त्ताओं को गणना स्थल पर सुबह 8 बजे प्रवेश करना होगा। गणना अभकर्त्ताओं को प्रवेशपत्र के साथ कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य होगा। गणना स्थल के भीतर बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार अथवा उनके गणन अभिकर्त्ता गणना स्थल एम.एल.बी. स्कूल के गेट नंबर दो से प्रवेश कर सकेंगे। एम.एल.बी. स्कूल का गेट नंबर एक मतगणना कर्मियों और गणना के लिए नियुक्त अन्य शासकीय कर्मचारियों तथा मीडियां कर्मियों के लिए रहेगा। गणना टेबिल पर एक समय पर उम्मीदवार की ओर से केवल एक व्यक्ति को ही मौजूद रहने की अनुमति होगी। या तो उम्मीदवार खुद या उसका निर्वाचन अभिकर्ता अथवा उसका गणन अभिकर्त्ता में से कोई एक व्यक्ति ही एक समय पर एक टेबिल पर मौजूद रह सकता है। उम्मीदवारों अथवा निर्वाचन अभिकर्त्ताओं के लिए मतगणना केन्द्र परिसर में अलग से बैठक व्यवस्था की गई है।
चुनावी मतगणना का प्राथमिक मीडिया पर मिलेगा लाइव अपडेट – इन्साइट न्यूज़ के सहयोग से प्राथमिक मीडिया पर चुनावी मतगणना का प्राथमिक मीडिया पर लाइव अपडेट मिलता रहेगा। जिसकी लिंक यहाँ दी जा रही है। इस पर क्लिक करके आप लाइव अपडेट वाले पेज पर पहुंचेंगे, जिसमें हर क्षण प्राप्त होने वाले लाइव आँकड़े डाले जाएंगे। हर बार पेज रिफ्रेश करके आप अपडेट होने वाले आँकड़े देख सकते हैं। इस लिंक को मोबाईल और डेस्कटॉप दोनों पर देखा जा सकता है। लिंक को बुकमार्क करके सेव भी किया जा सकता है।
चुनावी मतगणना की लिंक – https://www.prathmikmedia.com/jabalpur-live-vote-counting/