28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमवित्तबैंक’’वैक्सीन लो और ज्यादा ब्याज पाओ’’ सेंट्रल बैंक ने शुरू की अनूठी...

’’वैक्सीन लो और ज्यादा ब्याज पाओ’’ सेंट्रल बैंक ने शुरू की अनूठी पहल

मण्डला, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार केशरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की जनता को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने प्रोत्साहित करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अनूठी पहल की गई है। इसके अंतर्गत सेंट्रल बैंक वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों को उनकी जमा राशि पर 0.25 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देगा। उन्होंने बताया कि 4651 शाखाओं वाले सेंट्रल बैंक ने वैक्सीन लगवाने वाले सभी नागरिकों के लिए प्रचलित ब्याज दर से 25 आधार बिंदु अधिक अतिरिक्त आकर्षक ब्याज दर पर 1111 दिनों की “इम्युन इंडिया डिपॉजिट योजना” नाम से एक विशेष जमा योजना शुरू की है।एलडीएम केशरी ने बताया कि सेंट्रल बैंक की जनहित में अनूठी पहल- यह सभी उम्र के ग्राहकों के लिए लागू होगी और इसमें भी वरिष्ठ नागरिकों को अन्य जमा योजनाओं की तरह अतिरिक्त यानी 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मटम वेंकटराव ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक होने के नाते हमने एक स्वस्थ समाज के लिए अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने सभी नागरिकों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने और सीमित अवधि के इस आकर्षक प्रस्ताव का लाभ उठाने की अपील की है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त