15.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमराज्यगुजरातगोदी मीडिया ने ही खोली गुजरात में शराबबंदी की पोल

गोदी मीडिया ने ही खोली गुजरात में शराबबंदी की पोल

GODI MEDIA EXPOSED BJP IN GUJARAT IN LIQUOR BAN

इंडियन यूथ काँग्रेस (आईवायसी) ने थोड़ी देर पहले एक ट्वीट करके गुजरात में शराबबंदी की पोल खोल दी है। इस ट्वीट में आईवायसी ने एक विडिओ का छोटा सा क्लिप ट्वीट किया है जिसमें कुछ एक महिला टीवी एंकर के पास कुछ शराबी पहुँच जाते हैं। और वो भाजपा पोरबंदर के प्रवक्ता विजय वादुकर से कहतीं है कि “गुजरात में शराबबंदी है लेकिन मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझसे जो बात करने आ रहे हैं वो सब शराब पी हुई है उन्होंने!”, यह सुनकर भाजपा प्रवक्ता की बोलती बंद हो जाती है जिस पर चुटकी लेते हुए पोरबंदर कॉंग्रेस के प्रवक्ता कहते हैं “गुजरात में शराबबंदी सिर्फ कागज़ पर है”। दरअसल ये विडिओ क्लिप गुजरात के पोरबंदर में एक नैशनल टेलिविज़न के डिबेट शो का बहुत छोटा सा हिस्सा है जिसमें टीवी एंकर स्थानीय लोगों से राजनीतिक पार्टियों की उनके क्षेत्र में उपलब्धि और उनसे अपेक्षाओं की बात कर रही हैं। उसे दौरान कुछ शराबी भी वहाँ पहुंचकर टीवी एंकर के माइक पर अपना मत रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो महिला एंकर शराब की दुर्गंध और उन लोगों के व्यवहार से थोड़ा झेंप जाती हैं और गुजरात में शराबबंदी की पोल खोल देती हैं। यहाँ वो ट्वीट दिया जा रहा है। जिसमें विडिओ भी है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त