14 मई प्राथमिक मीडिया। जबलपुर, जिला प्रशासन ने आज पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से कार्यवाही कर हत्या और हत्या के प्रयास सहित कुल 14 अपराधों के आरोपी राघव भूषण उर्फ़ मोंटी सोलंकी द्वारा ग्राम मोहनिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान व बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में 3 हजार 600 वर्गफुट भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। तहसीलदार रांझी ने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये आंका गया है। जबकि ध्वस्त किये गये निर्माण की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है । शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटाने की इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, सीएसपी रांझी, थाना प्रभारी राँझी भी उपस्थित थे ।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on