26.1 C
Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमसोशलब्लू टिक ले लो... 699 रुपये में ब्लू टिक ले लो

ब्लू टिक ले लो… 699 रुपये में ब्लू टिक ले लो

अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने सोशल मीडिया हैन्डल के सामने ब्लू टिक कौन नहीं देखना चाहता? इसके लिए सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर जी तोड़ मेहनत करते हैं ताकि उनका अकाउंट वेरीफ़ाईड हो सके और उन्हें ब्लू टिक मिल जाए। लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने अब इसके लिए मापदंड बदल दिए हैं। उन्होंने भारत में अपने मेटा सत्यापन कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा की है।

क्या होगा प्रोफाइल के सत्यापन से

मेटा के मुताबिक फरवरी में मेटा ने मेटा वेरिफाइड नाम से एक नई पेशकश पेश की जिसका उद्देश्य इच्छुक क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करना था। जहाँ यूजर सरकारी आईडी का उपयोग करके खाते की प्रामाणिकता के ज़रिए एक सत्यापित बैज हासिल करता है जो नकली या उससे मिलती जुलती प्रोफाइल बनने से रोकता है और सुरक्षा बढ़ाता है। इसके पहले चरण का परीक्षण ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में किया गया और अब भारत में यह किया जा रहा है।

मेटा वेरिफाइड की जरूरत क्यूँ पड़ी?

मेटा के मुताबिक कॉन्टेन्ट क्रियेटर्स अक्सर सत्यापन और अकाउंट सपोर्ट के लिए सुविधा प्राप्त करने की कोशिश करते हैं इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए, कंपनी पिछले साल से एक तय राशि लेकर इन सुविधाओं को यूज़र्स को देने के बारे में सोच रही है।

क्या हैं इसके फायदे?

भारत में मेटा वेरिफाइड का विकल्प चुनने से यूज़र्स को ये फायदे मिलेंगे,

  • सत्यापित बैज: खाते की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए बैज का सत्यापन(ब्लू टिक) दिया जाएगा। जिसके लिए यूज़र्स के सरकारी आईडी की आवश्यकता होगी।
  • बढ़ी हुई खाता सुरक्षा: प्रोएक्टिव अकाउंट मॉनिटरिंग यूज़र्स को बढ़ते ऑनलाइन दर्शकों के साथ अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुँचने में मदद और मिलती-जुलती प्रोफाइल बनने से रोकेगी।
  • अकाउंट सपोर्ट: अकाउंट से संबंधित सामान्य समस्याओं के लिए भी सहायता उपलब्ध होगी। हालांकि वर्तमान में सपोर्ट केवल अंग्रेजी में दिया जाता है लेकिन आने वाले महीनों में हिंदी भाषा से सपोर्ट दिया जाएगा।
और जिनके पास पहले से ब्लू टिक मौजूद है वो?

उनके लिए फिलहाल अच्छी ख़बर ये है कि उनका ब्लू टिक जैसे का तैसा रहेगा। लेकिन अगर वो मेटा सब्स्क्रिप्शन से संबंधित सेवाएँ पाना चाहते हैं तो वे भी इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

कितने में मिलेगा ब्लू टिक?

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मेटा वेरिफाइड अब भारत में सब्स्क्रिप्शन के लिए उपलब्ध हो रहा है। 18 वर्ष से ऊपर के एलिजबल यूज़र्स मासिक सदस्यता खरीद सकते हैं। आईओएस और एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए 699 रुपये में ये उपलब्ध होगी। हालांकि वेब यूज़र्स के लिए इसे आगामी महीनों में 599 प्रति माह पर उपलब्ध करवाने की योजना है। लेकिन कुछ व्यवसाय ऐसे हैं जो अभी मेटा सत्यापन के लिए अप्लाइ नहीं कर पाएंगे। इसकी विस्तृत लिस्ट मेटा ने साइट पर दी है। इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाना होगा, वहाँ मौजूद ऑप्शन “सेटिंग्स” में क्लिक करना होगा। इसके बाद अकाउंट सेंटर पर जाईए और फिर मेटा वेरीफ़ाईड पर, यहाँ पर आप अपने अकाउंट के सामने आपको मेटा वेरीफ़ाईड अवेलेबल दिखाई देगा। जिसके बाद इससे जुड़े ऑप्शंस को ध्यान से पढ़कर ही एक्सेप्ट करते हुए आगे बढ़ें। कुछ यूज़र्स का मेटा वेरीफाइड सीधे हो रहा है लेकिन कुछ यूज़र्स को इस तरह वेटलिस्ट से भी जुड़ना पड़ सकता है। विदित हो कि कुछ समय पहले ट्विटर ने भी ट्विटर ब्लू के नाम से सब्स्क्रिप्शन देना शुरू किया है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त