18.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19IMP UPDATE | संक्रमण की रोकथाम के लिए डिंडौरी जिले में 27...

IMP UPDATE | संक्रमण की रोकथाम के लिए डिंडौरी जिले में 27 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, कलेक्टर ने रविवार को जारी किया लिखित आदेश

जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 15% से कम, मरीजों के इलाज के लिए 105 ICU बेड उपलब्ध; जिला अस्पताल में तैयार हो रहे 40 नए बेड

डिंडौरी | डिंडौरी जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू की अवधि 27 मई तक बढ़ा दी गई है। अब तक कर्फ्यू की अवधि 17 मई थी। नियम और शर्तें पूर्व की तरह ही लागू होंगी। इस संबंध में कलेक्टर रत्नाकर झा ने रविवार को लिखित आदेश जारी कर दिया है। कोरोना कर्फ्यू के विषय में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में भी जानकारी दे दी गई थी, जिसमें कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 15% से कम है। प्रदेश सरकार ने 5% से कम पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में निर्धारित अवधि के बाद कोरोना कर्फ्यू खोलने के आदेश दिए थे। कलेक्टर ने कोरोना महामारी से संघर्ष में आम-खास नागरिकों सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी मिलकर काम करने का आग्रह किया। बैठक में SP संजय कुमार सिंह, ADM मिनिषा भगवती पांडेय, ASP विवेक कुमार लाल, डिंडौरी SDM महेश मंडलोई, शहपुरा SDM अंजू विश्वकर्मा, असिस्टेंट कलेक्टर सृष्टि जयंत देशमुख, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, भाजपा महामंत्री राजेंद्र पाठक, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक अवधिया, पत्रकार लक्ष्मी नारायण अवधिया, इंद्रपाल सोनपाली आदि मौजूद थे।

जिले में 105 ICU बेड उपलब्ध, 40 बेड का काम जारी

कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि जिले में वर्तमान में 105 ICU बेड उपलब्ध हैं। वहीं, जिला अस्पताल में 40 बेड तैयार किए जा रहे हैं। कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन, रेमेडेसिविर इंजेक्शन, दवाइयां, कोरोना किट, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर आदि का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराए गए हैं। कोविड केयर सेंटर्स में कोरोना मरीजों के लिए भोजन और इलाज का बेहतर प्रबंध किया गया है। वहीं, होम आइसोलेट मरीजों की देखरेख और उपचार भी नियमित रूप से जारी है।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त