कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं, लेकिन इस बीच शैक्षणिक गतिविधियां अपने निर्धारित समय पर ही हो रही हैं। सत्र में देरी न हो इसके के लिए इग्नू द्वारा विभिन्न कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) से मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बेचलर ऑफ़ एजुकेशन और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट, ओपेननेट रविवार 11 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। देशभर में 120 परीक्षा केन्द्रों पर 40170 परीक्षार्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं।
जबलपुर में शामिल होंगे 21 ज़िलों के परीक्षार्थी – इम्नू जबलपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अंतर्गत भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में राजशेखर भवन के द्वितीय तल पर ओपेनमैट, ओपेननेट व बीएड प्रवेश परीक्षा का केन्द्र है। इसमें आसपास के 21 जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा रविवार को सुबह दस बजे से शुरू होगी। सभी परीक्षार्थियों को 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र(हाल टिकट) इम्नू की वेबसाइट पर अपने प्रवेश आवेदन का कंट्रोल नंबर प्रविष्ट करके या अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और अपनी जन्मतिथि की प्रविष्टी करके डाउनलोड कर सकते हैं। कोविड से बचाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्र पर सैनीटाइजर आदि के साथ समुचित दूरी पर बैठक व्यवस्था की जा रही है। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे समुचित सुरक्षा व्यवस्था जैसे मास्क, सेनेटाइजर आदि के साथ घर से निकलें और इग्नू के प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि कोई वैध फोटो परिचय पत्र अपने साथ रखें। किसी समस्या की स्थिति में क्षेत्रीय केन्द्र के नंबरों पर संपर्क करें।