जबलपुर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं, 11वीं की सालाना और प्री-बोर्ड परीक्षा पर समय सारणी की बंदिश हटा ली है। अब हर जिले में मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से परीक्षाएं होंगी। आयुक्त लोक शिक्षण ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 9 और 10 अप्रैल को बंद रहेगी। विद्यार्थियों को स्कूल नहीं आना है। इसके अलावा प्री-बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पर्चे स्कूल से मिलेंगे। शाला प्रमुख 12 अप्रैल अथवा जिले में लाकडाउन की स्थिति में जिस दिन भी लाकडाउन खुले उस दिवस अपने जिले के स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक प्रश्न पत्र एवं कोरी उत्तरपुस्तिका विद्यार्थियों को एक साथ प्रदान करेंगे। शाला में प्रश्न पत्र लेने का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच होगा। प्राचार्य अपने स्तर पर ही परीक्षा का समय तय करेंगे। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभिभावक विद्यार्थियों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को घर में ही रहकर पढाई करवाने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में परीक्षा को घर से करवाने के फैसले से हजारों विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। आदेश के मुताबिक़ शिक्षकों को मूल्यांकन भी अपने स्तर पर करना है। यदि शिक्षक चाहे तो कापियों को घर ले जाकर मूल्यांकन कार्य कर सकते हैं। इस दौरान शिक्षकों को तय करना है कि किसी भी स्थिति में 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम विमर्श पोटर्ल पर अपलोड हो जाए। सभी शासकीय शाला आगामी आदेश तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खुलेगी।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on