जबलपुर। नगर निगम द्वारा प्रशासक बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में सामने आकर आज संभाग क्रमांक 15 सुहागी के अंतर्गत 7 वार्डो में कोरोना संक्रमण से प्रभावित 37 परिवारों के घरों में समझाईश एवं बचाव संबंधी स्टीकर्स लगाकर परिवार के सभी सदस्यों को लगातार जागरूक करने के साथ-साथ सेनेटाईज करने का कार्य किया। संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेन्द्र राज ने बताया कि आज संभाग क्रमांक 15 के अंतर्गत 7 वार्ड क्रमशः वार्ड क्रमांक 72 में 6, वार्ड क्रमांक 73 में 5, वार्ड क्रमांक 74 में 4, वार्ड क्रमांक 75 में 11, वार्ड क्रमांक 76 में 3, वार्ड क्रमांक 77 में 7, एवं वार्ड क्रमांक 78 में 1 कोरोना संक्रमण से प्रभावित मिले, इन स्थानों पर सेनेटाईजेशन तथा पोस्टर चस्पा किया गया। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आस-पास के घरों इलाकों में भी कोरोना संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिए तैयार स्लोगन के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया। निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दोनों समय शहर के सभी क्षेत्रों के साथ साथ कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित घरों में भी सेनेटाईजेशन का कार्य बड़े पैमाने पर करवाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो सके। इस बीमारी पर रोक लगाने तथा जड़ से समाप्त करने की दिशा में निगमायुक्त लगातार अपनी टीम को मोटीवेट कर रहे हैं और संसाधन उपलब्ध कराकर समाज हित में कार्य करने प्रेरित कर रहे हैं। उनसे प्रेरणा पाकर नगर निगम फ्रंट लाईन के सभी अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शहर के सभी नागरिकों की चिन्ता कर रहे हैं और उस दिशा में उनके द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। निगम के इन कार्यों की समाजसेवियों एवं गणमान्यजनों ने सराहना की है और कहा है कि हर वैश्विक आपदा एवं महामारी के समय नगर निगम के लोग आगे आकर अपनी परवाह किये बिना जनहित में कार्य करते हैं।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on