18.1 C
Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थलों और आस पास के क्षेत्रों में...

कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थलों और आस पास के क्षेत्रों में सेनिटाइज़ेशन का अभियान तेज़, सुहागी में कराया गया सेनिटाइजेशन

जबलपुर। नगर निगम द्वारा प्रशासक बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में सामने आकर आज संभाग क्रमांक 15 सुहागी के अंतर्गत 7 वार्डो में कोरोना संक्रमण से प्रभावित 37 परिवारों के घरों में समझाईश एवं बचाव संबंधी स्टीकर्स लगाकर परिवार के सभी सदस्यों को लगातार जागरूक करने के साथ-साथ सेनेटाईज करने का कार्य किया। संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेन्द्र राज ने बताया कि आज संभाग क्रमांक 15 के अंतर्गत 7 वार्ड क्रमशः वार्ड क्रमांक 72 में 6, वार्ड क्रमांक 73 में 5, वार्ड क्रमांक 74 में 4, वार्ड क्रमांक 75 में 11, वार्ड क्रमांक 76 में 3, वार्ड क्रमांक 77 में 7, एवं वार्ड क्रमांक 78 में 1 कोरोना संक्रमण से प्रभावित मिले, इन स्थानों पर सेनेटाईजेशन तथा पोस्टर चस्पा किया गया। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आस-पास के घरों इलाकों में भी कोरोना संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिए तैयार स्लोगन के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया। निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दोनों समय शहर के सभी क्षेत्रों के साथ साथ कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित घरों में भी सेनेटाईजेशन का कार्य बड़े पैमाने पर करवाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो सके। इस बीमारी पर रोक लगाने तथा जड़ से समाप्त करने की दिशा में निगमायुक्त लगातार अपनी टीम को मोटीवेट कर रहे हैं और संसाधन उपलब्ध कराकर समाज हित में कार्य करने प्रेरित कर रहे हैं। उनसे प्रेरणा पाकर नगर निगम फ्रंट लाईन के सभी अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शहर के सभी नागरिकों की चिन्ता कर रहे हैं और उस दिशा में उनके द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। निगम के इन कार्यों की समाजसेवियों एवं गणमान्यजनों ने सराहना की है और कहा है कि हर वैश्विक आपदा एवं महामारी के समय नगर निगम के लोग आगे आकर अपनी परवाह किये बिना जनहित में कार्य करते हैं।  

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त