28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमअपराधधबोटी में प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह

धबोटी में प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह

सीहोर, कोरोनाकाल में प्रशासन की समस्याएँ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहाँ प्रशासन लोगों को मास्क लगाने की प्रेरणा देने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, टीकाकरण करने, क्वारंटाइन की व्यवस्था करने, सरकार के तमाम आदेशों का पालन करवाने और ऐसे ही विभिन्न कार्यों में तत्परता से लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर अज्ञानता से भरे लोग प्रशासन का काम और कठिन बना रहे हैं। कोरोना से सम्बंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की सूचनाओं के बीच में बाल विवाह जैसे अपराध की भी सूचनाएँ प्रशासन को मिल रही हैं। ऐसी ही एक सूचना चाइल्ड लाइन 1098 को आज प्राप्त हुई. जिसके फलस्वरूप प्रशासन की सक्रियता के चलते समय पर पहुंचकर नाबालिक का होने वाला विवाह रूकवाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, चाइल्ड लाईन 1098 के संयुक्त दल द्वारा बाल विवाह होने की सूचना मिलने पर धबोटी गाँव पहुंच कर नाबालिग बालिका का विवाह रूकवाया गया तथा और माता—पिता तथा रिश्तेदारों को समझाईश देकर बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। चाइल्ड लाईन 1098 पर सूचना मिली कि ग्राम धबोटी तहसील जिला सीहोर में एक ही परिवार की दो नाबालिग बालिकाओं का विवाह करवाया जा रहा है। जिसकी सूचना चाइल्ड लाईन 1098 जिला समन्वय राजेन्द्र सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण अधिकारी अनिल पोलाया को दी. परियोजना अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, विशेष किशोर पुलिस इकाई, चाइल्ड लाईन टीम मेंबर मनीषा राठौर, स्वराज कीर द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुऐ मौके पर पहुंच कर बालिका की जन्मतिथि की जाँच की गई। जिसमें दोनों बालिकाए नाबालिंग होने पर माता—पिता परिजन को समझाया गया, एवं बालिका का विवाह 18 वर्ष की होने पर करने हेतु बालिका के माता—पिता की सहमति ली गई।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त