शनिवार को श्रीलंका के साथ हुए क्रिकेट के फाइनल मुक़ाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस T20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। जो उनके लिए ग़लत साबित हुआ और श्रीलंका की टीम 9 विकट गँवाकर भारत को सिर्फ 65 रन का लक्ष्य दे पाई। जिसे भारत की स्मृति मन्धाना ने नौवे ओवर की तीसरी गेंद में एक बेहतरीन 6 रन के शॉट के साथ न सिर्फ़ अपना अर्द्धशतक पूरा किया बल्कि धमाकेदार ढंग से अपनी टीम को भी जीत दिलाई। प्लेयर ऑफ़ द मैच रेणुका सिंह रहीं जिन्होंने तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ दीप्ति शर्मा रहीं। जीतने के बाद महिला क्रिकेट टीम ने मैदान में ही जमकर ख़ुशी मनाई। भारतीय टीम की एशिया कप पर ये ऐतिहासिक सातवीं जीत है।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on