28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमअपराधबिकने से पहले जब्त किये नशीले इंजेक्शन

बिकने से पहले जब्त किये नशीले इंजेक्शन

जब्त किए गए नशीले इन्जेक्शन

कल शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेलबाग थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने अपनी टीम के साथ दंगल मैदान के पास खटीक मोहल्ला तरफ जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति को 56 नशीले इन्जेक्शन के साथ दबोच लिया। वह व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में नशीले इंजेक्शन रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। दबिश के दौरान उसने बोरी के साथ भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते वह पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बबलू उर्फ मुकेश सोनकर, उम्र 34 वर्ष, निवासी दंगल मैदान खटीक मोहल्ला  बेलबाग बताया। तलाशी लेने पर बोरी के अंदर कागज के डिब्बे में 28 नग बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन तथा 28 फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन मिले। उक्त 56 नग नशीले इंजैक्शन के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि जिसने उक्त इंजैक्शन सुमित सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला से 1 हजार रूपये में खरीदे हैं। आरोपी मुकेश सोनकर के विरूद्ध धारा 5/13, 6 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सुमित सोनकर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी को नशीले इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक मुनेश कोल, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र रावत,  प्रेमलाल विश्वकर्मा, आरक्षक मनीष बघेल की सराहनीय भूमिका रही। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश और अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी और नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ तेज़ी से कार्यवाही की जा रही है।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त