जबलपुर, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम ’हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जन-जागरूकता जगाने और लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से कल 13 अगस्त की शाम 6 बजे शहर के प्रशासनिक अधिकारियों ने तिरंगा रैली में हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के मार्गदर्शन में सेंट्रल अकैडमी सीबीएसई स्कूल विजय नगर द्वारा निकाली गई बाइक रैली का नेतृत्व कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ जी ने किया। जिसमें ज़िला पंचायत सीईओ सलोनी सिडाना के साथ-साथ ज़िले के अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक भी शामिल हुए। इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विशाल तिरंगा हाथों में लेकर एक लंबी शृंखला के साथ पदयात्रा की। तिरंगा यात्रा के दौरान छात्र-छात्राएँ उत्साहित नज़र आए। यही उत्साह राहगीरों में भी नजर आया, जहाँ-जहाँ से ये यात्रा गुज़रती वहाँ राहगीर रुककर इसे देखते और देशभक्ति के भाव से भर आते। वे स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे देशभक्ति नारों के साथ अपनी-अपनी आवाज़ भी मिलाते। तिरंगा यात्रा में शामिल होते समय जबलपुर कलेक्टर और एस पी बुलट पर हेलमेट के लगाकर बैठे। इससे नागरिकों में यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश भी प्रसारित हुआ।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on