28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमअपराध4000 किलोमीटर भागा लेकिन आखिर में पकड़ा गया मेखला रिसोर्ट में हुई...

4000 किलोमीटर भागा लेकिन आखिर में पकड़ा गया मेखला रिसोर्ट में हुई हत्या का आरोपी

जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में हुई युवती की हत्या का आरोपी राजस्थान से कल गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले 10 दिन से युवक एक राज्य से दूसरे राज्य लगभग 4000 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था। लेकिन जबलपुर पुलिस लगातार उसके बैंक एटीएम ट्रांजैक्शन और सायबर सेल की मदद से युवक को ट्रैक करते हुए पीछा करती रही। परिणामस्वरूप युवक को अजमेर के पास स्वरूपगंज से पकड़ लिया गया। युवक के पास से मृतका का मोबाइल, एटीएम कार्ड, कान की बाली और डेढ़ लाख रुपए नकदी जब्त की गई है।

पहली सफलता: मेखला रिसोर्ट से मिली आईडी के मुताबिक आरोपी अभिजीत पाटीदार का जबलपुर कोतवाली में भी पहले का अपराध दर्ज है। जिसमें उसका पता गलत दर्ज होने की वजह से फिंगर प्रिंट निरीक्षक अखिलेश चौकसे ने घटनास्थल पर मिले फिंगर प्रिंट का मिलान करके नेफिस सिस्टम की मदद से उस युवक की असली पहचान निकाली। जिससे युवक की पहचान आरोपी हेमंत भदाणे पिता राजेन्द्र भदाणे उम्र-29 वर्ष निवासी राधाकण्ण नगर नासिक महाराष्ट्र के रूप में हुई जो कि आदतन मोटर सायकिल चोरी करने का आरोपी है। जिस पर पहले सही 37 मामले पंजीबद्ध हैं।

हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने 7 नवंबर को टैक्सी से लखनादौन जाते वक्त मृतका के एटीएम से भी पैसे निकाले। जिसके बाद साइबर सेल के माध्यम से उसकी लोकेशन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा एटीएम ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जाने लगा। सायबर सेल के माध्यम से भी आरोपी तक पहुंचने का हर संभव प्रयास किये जा रहे थे । आरोपी लगातार अपना स्थान बदल रहा था जो पिछले 10 दिनो में लगभग 4000 कि.मी. एक राज्य से दूसरे राज्य भाग कर प्रतिदिन मृतिका के ए.टी.एम से 20 हजार रूपये निकाला करता था।

जबलपुर पुलिस पहुंची देश के अलग अलग हिस्सों में – आरोपी का पीछा करते हुये उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, आरक्षक हरिसिंह क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, म्रदुलेश शर्मा, प्रभारी आरक्षक शेषनारायण, आरक्षक मुकुल गौतम, मुकेश परिहार और सायबर सेल के आरक्षक नवनीत चक्रवर्ती की टीम पहले नागपुर गई। जो बाद बिहार तक उसका पीछा करती रही। सूरत गुजरात में उप निरीक्षक अनिल गौर , प्रभारी आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक अरविन्द बालाराम को भेजा गया। साथ ही अजमेर राजस्थान, चण्डीगढ पंजाब में ओपन निरीक्षक रजनीश मिश्रा, आरक्षक त्रिलोक, आरक्षक हरिसिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, आनंद यादव को भेजा गया।

4 दिन, पांच राज्यों की पुलिस, सैकड़ों फुटेज और हजारों किलोमीटर की यात्रा – इस खोजबीन के दौरान उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा की टीम द्वारा आरोपी के रिवाड़ी हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, चण्डीगढ, राजस्थान के अलवर,  अजमेर, सिरोही तक लगातार 4 दिनों तक लगभग 3500 कि.मी. तक पीछा करते हुये सी.सी.टीव्ही फुटेज खंगाले, बस स्टैण्ड और होटल चैक किये गये। इस दौरान विभन्न राज्यों में पदस्थ आई.पी.एस. अधिकारी मृदुल (चण्डीगढ), मनंदिर सिंह (पंजाब), काम्या मिश्रा (बिहार), श्रैनिक लोधा (महाराष्ट्र) के द्वारा तत्काल जरूरी मदद उपलब्ध करवाई गई।

17 नवंबर की सुबह जबलपुर पुलिस को आरोपी की लोकेशन अजमेर में पता चली जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम और बरगी नगर पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला ने आई.पी.एस. सुमीत मेहरडा से सर्म्पक कर आरोपी के संबंध में जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अजमेर ने एसडीओ की वजह सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अजमेर कई एटीएम से आरोपी द्वारा पैसे निकाले जाने का सीसीटीवी फुटेज चेक करवाया। आसपास पूछ्ताछ करने पर आरोपी के बस में बैठकर अजमेर से बाहर जाने की जानकारी लगी। इसके बाद स्वरूपगंज में वाहन चेकिंग के दौरान स्वरूपगंज थाना प्रभारी हरि सिंह राजपूत ने आरोपी को कल पकड़ लिया।

आऱोपी ने पूछताछ में भी अपना नाम हेमंत भदाणे पिता राजेन्द्र भदाणे उम्र-29 वर्ष निवासी राधाकृष्ण नगर, नासिक, महाराष्ट्र बताया। हत्या के संबंध में उसने पूछने पर बताया की वो मृतिका शिल्पा से प्रेम करता था, शिल्पा के व्हाट्सएप में अन्य पुरूष के साथ फोटो देखने पर चरित्र पर शंका होने पर उसे समझाने का प्रयास किया, क्योकिं वह मृतिका शिल्पा से शादी करना चाहता था लेकिन जब भी शिल्पा को फ़ोन करता शिल्पा का मोबाईल हमेशा व्यस्त होने से संदेह ओैर गहराता गया। इस वजह से उसने उसकी ब्लेड से हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतिका का मोबाईल, ए.टी.एम कार्ड, चैन, कान की बाली लेकर भाग गया। आऱोपी हेमंत भदाणे के कब्जे से मृतिका का मोबाईल, ए.टी.एम कार्ड, चैन, कान की बाली, एटीएम से निकाली नगदी 1 लाख 52 हजार 450 रूपये जब्त कर लिए गए हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों का रहा महत्वपूर्ण सहयोग- बैंक आफ महाराष्ट्रा जबलपुर के जोनल हैड ओमकार कुमार और सीनियर मैनेजर भिषेक जैसवाल से चर्चा करते हुये मृतिका के खाते से एटीएम के माध्यम से आरोपी के द्वारा निकाले जा रहे रूपयों के सम्बंध में जानकारी ली गयी। जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर चाही गयी सभी जानकारियां वैधानिक रूप से उपलब्ध करायी।

जबलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तमाम राज्यों की पुलिस को आरोपी को पकड़ने में दी गई सहायता के लिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान धन्यवाद दिया।

विदित हो कि अपने आप को अभिजीत पाटीदार बताने वाले आरोपी ने युवती की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर युवती की खून से सनी हुई लाश के साथ अपना वीडियो डाला था, जिसमे वो बेवफाई ना करने की चेतावनी दे रहा था।  विडिओ वायरल होने के बाद मामले को लेकर लोगों में सनसनी फैल गई थी।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त