
नई दिल्ली/जबलपुर। जबलपुर जल्द ही हाई स्पीड कनेक्टिविटी का हब बनने जा रहा है। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जबलपुर और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हाई स्पीड कॉरिडोर के निर्माण को लेकर चर्चा की। इस प्रस्तावित योजना में जबलपुर-भोपाल, जबलपुर-प्रयागराज, जबलपुर-नागपुर और जबलपुर-अंबिकापुर-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर शामिल किए गए हैं।
2047 के विजन के तहत होगा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” विजन के तहत देश में हाई स्पीड कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने औद्योगिक, व्यापारिक, धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए इन सड़कों के निर्माण पर अध्ययन किया है। इस अध्ययन में मध्य प्रदेश और जबलपुर को प्रमुखता दी गई है।
इन रूट्स पर बनेंगे हाई स्पीड कॉरिडोर
केंद्रीय मास्टर प्लान के प्रथम चरण में शामिल प्रस्तावित हाई स्पीड कॉरिडोर:
✔ जबलपुर-भोपाल
✔ जबलपुर-प्रयागराज
✔ जबलपुर-नागपुर
✔ लखनादौन-रायपुर
✔ इंदौर-भोपाल
✔ आगरा-मुरैना-ग्वालियर
✔ झांसी-सागर
इसके अलावा, जबलपुर-बैकुंठपुर (अंबिकापुर)-वाराणसी, जैसलमेर-उदयपुर-इंदौर-नागपुर, इंदौर-घुले-पुणे, ग्वालियर-बरेली, ग्वालियर-इंदौर, कानपुर-सागर-भोपाल, गोधरा-इंदौर और कोटा-सागर जैसे 9 अन्य हाई स्पीड कॉरिडोर को भी इस योजना में शामिल करने का आग्रह किया गया है।
नए मार्ग, एक्सिस कंट्रोल और सुरक्षित सफर
मंत्री सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह से नए और एक्सिस कंट्रोल हाई स्पीड कॉरिडोर होंगे, जो मौजूदा फोरलेन हाइवे से अलग और बेहतर होंगे। इन कॉरिडोर्स के निर्माण से:
✔ यात्रा का समय और ईंधन की बचत होगी।
✔ सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
✔ जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र को नया विकास मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गडकरी का आभार व्यक्त किया।