प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
मॉ नर्मदा तट में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जन्माष्टमी के शुभअवसर पर श्री कृष्ण के शैशवास्था, बाल्यावस्था तथा युवावस्था तथा माता यशोदा मथनी से मक्खन निकालते हुए भव्य झांकी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था की संचालिका ब्र.कु. संगीता बहन ने कहा कि अपना भारत देश त्योहारों का देश है। यह त्योहार अपने जीवन में अलौकिक आध्यात्मिक परिवर्तन यह संदेश देकर जाता है। प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी को भक्तिमय भावभीनी मनोदय के साथ मनाते है। जिसमें मानवीय मूल्यों को कैसे जीवन में समाहित करके जीवन जीने तथा मूल्य निष्ठ समाज की स्थापना में आध्यात्मिकता जड़ का कार्य करेगी। इस कार्यक्रम को विधिपूर्वक अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।
चैतन्य देवियों की झांकी जिसमे राधा, कृष्ण, बलराम, गोपिकाएं बनी जिसमे भाग लेने वाले बच्चों में श्री कृष्ण परी वैश्य, राधा अनन्या पांडे, नमामि वैश्य, अन्वी चौरसिया, गुल चौरसिया बने
श्रेया और प्रथा ने गरबा डांस किया संध्या सोनी, लक्ष्मी पाराशर, मोती यूके, नीलू पाठक, अंजली पाठक, सपना जैन, हिना अग्रवाल, सतीश भाई, सपना बहन, पदमा माता, मनोज भाई, संध्या बहन, संजू बर्मन, सुचित्र भाई, शिखा बहन सैकडो की संख्या में भाई बहने उपस्थित थे