24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
होमकलाजबलपुर में हुआ कविताई-2 का आयोजन

जबलपुर में हुआ कविताई-2 का आयोजन

शुक्रवार को ‘हिन्दी में’ तथा ‘माही संदेश पत्रिका’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘कविताई’ (चैप्टर – दूसरा) और माही संदेश प्रकाशन से शीघ्र प्रकाश्य ममता पंडित के काव्य संग्रह ‘चाबियाँ – उम्मीदों की’ के आवरण पृष्ठ का अनावरण कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक रूप से जबलपुर के निराश्रित वृद्धाश्रम में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के रूप में जबलपुर से डॉ. कौशल दुबे, मनीष तिवारी,आलोक पाठक आदि साहित्य साधकों की उपस्थिति प्रार्थनीय रही। देशभर के सुप्रसिद्ध रचनाकारों के रूप में कवि दिव्येंदु दीपक, दिनेश सोनी ‘राज़’,दिनेश सेन ‘शुभ’,विजय आनंद ‘माहिर’, ममता पंडित, शिवांकित तिवारी ‘शिवा’,अंशुल ‘नादान’,विनीत जैन,सजल श्रीवास्तव, अनामिका चौकसे,शिवम सोनी, डॉ.प्रतिभा पटेल,तेजप्रताप चौबे,अक्षत व्यास,अजय ‘अलंकार’,शशिधर मिश्रा ‘पथिक’, ज़ोई मिश्रा,प्रशांत मिश्रा ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन अजय मिश्रा ‘अजेय’ किया।

‘कविताई’ कार्यक्रम की इस पहल में प्रायोजक के तौर पर प्रशांत कुमार शुक्ला,अपना प्यारा जबलपुर,जबलपुर पब्लिक, जबलपुर डेली, प्राथमिक मीडिया, प्रकृति प्रेरणा और फेकथा ने पूरी उत्सकुता के साथ कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के आयोजक शिवांकित तिवारी और ममता पंडित ने बताया कि संस्कारधानी जबलपुर प्राचीन समय से ही साहित्य,कला का गढ़ रही है और यहां का साहित्यिक गौरव सदैव से दैदीप्यमान रहा है अत: यहां निरंतर साहित्यिक आयोजन कराना और साहित्य की लौ को जलाये रखना हमारी मूलभूत जिम्मेदारी है और हम सदैव साहित्य की दिशा में ऐसे ही निरंतर आयोजन कराते रहेंगे।

ममता पंडित की आगामी पुस्तक ‘माही संदेश’ प्रकाशन से जल्द आने वाली है जिसके आवरण पृष्ठ का सफलतापूर्ण विमोचन किया गया है। ’माही संदेश पत्रिका’ के प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन समेत उनकी समस्त टीम ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

‘हिन्दी में’ संस्था साहित्य,सृजन और शिक्षा के उद्देश्य को लेकर देश के विभिन्न शहरों में कविता यात्राएं आयोजित कर रही है और यह कविता यात्रा दूसरा पड़ाव था जिसे जबलपुर के साहित्य प्रेमियों ने अभूतपूर्व प्रेम दिया है। कविता यात्रा का अगला चरण शीघ्र आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम के आयोजक सदस्य ममता पंडित और शिवांकित तिवारी ने इस आयोजन को सफ़ल बनाने हेतु संस्कारधानी के समस्त साहित्यप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त