24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
होममध्य प्रदेशडिंडौरीडिंडौरी | जिले के नागरिकों की दैनिक ज़रूरतों को ध्यान में रखकर...

डिंडौरी | जिले के नागरिकों की दैनिक ज़रूरतों को ध्यान में रखकर दी जा रही 27 मई से किराना और सब्जी दुकानें खोलने की अनुमति, न करें लापरवाही : फग्गन सिंह कुलस्ते

सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने डिंडौरी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप मेंबर्स के साथ की वर्चुअल मीटिंग, कोरोना कर्फ्यू में छूट के दौरान सावधानी बरतने की दी हिदायत

डिंडौरी | डिंडौरी जिले के नागरिकों की दैनिक जरूरतों का ध्यान रखकर ही 27 मई से सुबह 06 से 11 बजे तक किराना, सब्ज़ी और फल दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। जिले के नागरिक छूट का अनावश्यक फायदा न उठाएं और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें। यह कहना था सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का। वह मंगलवार को डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा सहित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप मेंबर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। उन्हें कलेक्टर ने जिले में 01 जून की सुबह 07 बजे तक बढ़ाए गए कोरोना कर्फ्यू की जानकारी प्रदान की। सांसद कुलस्ते ने टीम को निर्देश दिए कि जिले के नागरिकों को कर्फ्यू का शत प्रतिशत पालन करने की हिदायत देते हुए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि 27 मई से दी जा रही रियायत के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो। 

मीटिंग में उपस्थित रहे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य

वर्चुअल मीटिंग के दौरान SP संजय सिंह, शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, नपं उपाध्यक्ष महेश पाराशर, जिला पंचायत CEO अरूण कुमार विश्वकर्मा, ADM मिनिषा भगवती पांडेय, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, शहपुरा SDM शहपुरा अंजू विश्वकर्मा, प्रभारी CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक अवधिया, इंद्रपाल सोनपाली आदि मौजूद थे।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त