आज रक्षा बंधन के पावन पर्व पर जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ रक्षाबंधन मनाने बहनों के बीच पहुॅंचे और रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 6 से मदन महल स्थित अपने निज निवास तक लगभग 5 कि.मी. तक बहनों के साथ चलो बस में सफर किया और उनकी तकलीफों और सुविधाओं के संबंध में भी बहनों के साथ बैठकर चर्चा की। महापौर के रूप में अपने भाई को बस में पाकर बहनें भी खुशी का इजहार किया और भाई को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। महापौर ने रक्षा बंधन के इस पावन पर्व को बहनों के साथ उत्सव के रूप में मनाया और अपने हाथों से सभी प्यारी बहनों, मातृशक्तियों आदि को रक्षाबंधन का उपहार देकर मिठाईयॉं खिलाई।
इस अवसर पर महापौर ने प्रसन्नचित मुद्रा में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन भाई बहनों के बीच अटूट प्यार का बंधन का दिन है। इस स्नेह रूपी अटूट बंधन को पवित्रता के साथ पुनीत पर्व के रूप में हर वर्ष हम मनाएंगे। उन्होंने कहा कि बहनों के साथ चलों बस में सफर करके बहुत अच्छा लगा साथ ही संस्कारधानी की बहनों एवं मातृशक्तियों का आशीर्वाद और प्यार मिला।
महापौर ने चलो बस में सफर करते हुए मनाया रक्षाबंधन
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on