24.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होममध्य प्रदेशजबलपुरदिवाली की पूर्व संध्या पर महापौर ने दिए गरीबों को उपहार और...

दिवाली की पूर्व संध्या पर महापौर ने दिए गरीबों को उपहार और मिठाई

कल देश में के साथ-साथ प्रदेश और शहर में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार घर-घर महालक्ष्मी माता पधारेंगी। इन्हीं मान्यताओं के मद्देनजर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पूरी संस्कारधानी को दूधिया रोशनी और विविध रंगों की रंगोली से सजवाया है। उनके मुताबिक आज मां लक्ष्मी घर घर जाकर संस्कारधानी के समस्त नागरिकों को धन-धान्य और उत्तम स्वास्थ्य का वरदान देंगी। महापौर ने दीपोत्सव पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी प्रमुख चौराहों, बाजारों, मार्गों एवं भवनों को आकर्षक साज सज्जा और विविध रंगों की रंगोली से सजवाया है। जिसका उन्होंने आज शाम निरीक्षण भी किया और व्यवस्था की सराहना भी की। उन्होंने छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर, सिविक सेंटर, तीन पत्ती, ब्लूम चौक, मदन महल, नौदराब्रिज, रसल चौक के साथ साथ अन्य चौराहों, बाजारों आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर महापौर ने कहा कि उनके ऊपर माता रानी की विशेष कृपा रहती है, मां नर्मदा, मां भगवती की प्रेरणा और उनसे मिली शक्ति के कारण ये सब मैं करवा पाया। उन्होंने बताया कि दीपावली का ये महापर्व हमारे संस्कारधानी के लोग सतरंगी खुशुबुओं के बीच दूधिया रोशनी में मनाएंगे और मां लक्ष्मी की विधि विधान से अपने घर आंगन में पूजा करेंगे।

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने निर्धन परिवारों के बीच पहुंचकर उनके साथ पर्व की खुशियां बांटी। रोशनी के महापर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर उन्होंने शहर के अनेक क्षेत्रों में पहुंचकर निर्धन और असहाय परिवारों के साथ पर्व की खुशियां मनाते हुए उन्हें आकर्षक उपहार प्रदान कर किए और उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। महापौर के अनुसार आज हम कह सकते हैं कि दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर संस्कारधानी की धरती रंगों से सज गई है और आसमान रोशनी से जगमगा गया है। सतरंगी खुशबू से संस्कारधानी का कोना कोना सुगंधित है। संस्कारधानी के समस्त नागरिकों को आज फिर से दीपोत्सव पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं कि मां की कृपा सभी घरों और आंगन में बरसे।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त