
मुरैना, कोरोना वालंटियर्स के तौर पर ऑनलाइन उपलब्ध आँकड़ों के मुताबिक़ लगभग एक लाख लोगों ने ख़ुदको रजिस्टर्ड करवाया है। इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आव्हान के बाद और तेज़ी आयी. जिसके बाद लोगों ने बढ़-चढ़कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें मुरैना जिले में अभी तक 3 हजार 465 वालंटियर्स ने अपना पंजीयन कराकर प्रदेश में मुरैना को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में प्रथम स्थान पर खड़ा कर दिया है।
जन अभियान परिषद के समन्वयक सतीश सिंह तोमर ने बताया कि मुरैना जिले में कोरोना वालंटियर्स का उत्साह देखने को मिला रहा है कि जबसे मुख्यमंत्री ने वालंटियर्स के लिये आव्हान किया है, तबसे स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी, व्यापारी, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए प्रतिनिधि भी पंजीयन करा रहे हैं। तोमर ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत ऑनलाइन पंजीयन वालंटियर्स को स्वयं करना है, इसके लिये कलेक्टर बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा टीम पूरे जिले में भ्रमण कर रही है और शासकीय विभागों के सहयोग से मुरैना जिले में दिन प्रतिदिन पंजीयन की संख्या सर्वाधिक पहुंच रही है। ऑनलाइन पंजीयन में मुरैना जिला पूरे प्रदेश में अभी तक प्रथम स्थान पर रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने में एनएसएस, स्काउट गाइड, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, महिला बाल विकास, एनआरएलएम और मध्यप्रदेश जन अभियान प्ररिषद की टीम अहम् भूमिका निभा रहीं है।