11.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 29, 2025
होममध्य प्रदेशजबलपुरबाढ़ संबंधी आपदाओं से निपटने निगम ने कसी कमर, जारी किए हेल्पलाइन...

बाढ़ संबंधी आपदाओं से निपटने निगम ने कसी कमर, जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

मानसून के दौरान यदि बाढ़ एवं जलप्लावन जैसी कोई स्थिति बनती है, तो उससे त्वरित निपटने के लिए नगर निगम ने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के मार्गदर्शन में व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें अग्नि शमन मुख्यालय के अंतर्गत बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। साथ ही बाढ़ आपदा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रकाश विभाग, एवं जल विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त दल गठित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त अंकिता जैन को बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष की नोडल अधिकारी नियुक्त की गई हैं, इनके निर्देशन में प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी कुशाग्र ठाकुर एवं प्रभारी सहायक अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र पटैल कार्य करेगें।

सर्प विशेषज्ञों के नंबर हुए जारी

वर्षाकाल में प्रायः रिहायशी क्षेत्रों में सर्प प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए सर्प विशेषज्ञों की डयूटी भी संभागवार लगाई गयी है। जिसमें सर्प विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ संभाग क्रमांक  1,2,3,4 एवं 13 मोबाइल नं. 9425151570, हरेन्द्र शर्मा संभाग क्रमांक 7,8,9,10,11, एवं 15 मोबाइल नंम्बर 9826865563 एवं धनंजय घोष संभाग क्रमांक 5,6,12,14 एवं 16 मोबाइल नंम्बर 9926339202 नाम शामिल हैं।

इमरजेन्सी हेल्पलाइन नंबर जारी

अतिवृष्टि के दौरान जलप्लावन संभावित क्षेत्रों में बचाव एवं रेस्क्यू कार्य हेतु 25 नाव एवं गोताखोरों की भी व्यवस्था रहेगी साथ ही बाढ़ आपदा और अन्य आकस्मिक घटनाओं-दुर्घटनाओं की तुरंत जानकारी देने आम नागरिकों के लिए नगर निगम द्वारा दूरभाष नम्बर 0761-2610917, 4023227 एवं इमरजेंसी हेल्पलाइन 101 (24×7) जारी किए गए हैं।

इसके अलावा समस्त संभागीय अधिकारी संभाग स्तरीय बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना तथा संभाग स्तरीय बाढ़ नियंत्रण दल का गठन करेगें। साथ ही संभाग अंतर्गत जलप्लावन संभावित क्षेत्र तथा पुनर्वास योग्य खेत्र चिन्हित कर इसी सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष में देगें तथा अतिवृष्टि या अन्य बाढ़ संबंधी परिस्थितियों में संभागीय अधिकारी बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क में रहेगें। अतिवृष्टि के दौरान जल प्लावन की स्थिति निर्मित होने पर जल निकासी एवं पंप हाउट हेतु सकर मशीन, जेट मशीन, फायर वाहन ऑपरेटर सहित उपलब्ध रहेगें।

आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यकता पड़ने पर अधिकारियों से कर सकते हैं सम्पर्क:
निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि जलप्लावन एवं बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए मुख्यालय के साथ-साथ सभी 16 संभागों में टीमें तैयार रहेंगी जिसके अंतर्गत मुख्यालय के फायर ऑफिस में मशीनरी संशाधनों के साथ-साथ तीन शिफ्टों में 24 घंटे अलग अलग टीमें तैयार रहेगीं वहीं 16 संभागों में भी संभाग स्तर पर तीन शिफ्टों में 24 घंटे प्राकृतिक आपदा से निपटने और लोगों को राहत पहुॅंचाने के लिए टीमें तैनात रहेंगी। इसके लिए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं और सभी को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश भी दिये हैं। वानखड़े ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यकता पड़ने पर निम्न अधिकारियों से नागरिक सम्पर्क कर सकते हैं। जिसमें

सहायक आयुक्त अंकिता जैन मोबाइल नम्बर 8225928069,

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कुसाग्र ठाकुर मोबाइल नम्बर 9893986939,

प्रभारी सहायक अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र पटैल मोबाइल नम्बर 9425160341,

लोककर्म विभाग संबंधी कार्य, भवन शाखा आदि प्रभारी अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा मोबाइल नम्बर 9425150843,

कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता मोबाइल नम्बर 9407339891,

जल विभाग संबंधी कार्य कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 9425180673,

प्रभारी सहायक यंत्री रविन्द्र ठाकुर मोबाइल नम्बर 9685043538,

वाहन एवं संसाधन उपलब्ध कराने का कार्य कार्यपालन यंत्री जी.एस. मरावी मोबाइल नम्बर 9770313416,

उपयंत्री देवेन्द्र सिंह चौहान मोबाइल नम्बर 9827826490,

स्वास्थ्य संबंधी कार्य कार्यपालन यंत्री भूपेन्द्र सिंह बघेल मोबाइल नम्बर 9893263054,

प्रकाश विभाग संबंधी कार्य कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे मोबाइल नम्बर 9425163317,

सहायक आयुक्त संभव मनु अयाची मोबाइल नम्बर 7000598519,

प्रभारी सहायक यंत्री संदीप जायसवाल मोबाइल नम्बर 9826157492,

विस्थापन स्िल एवं उसके अंतर्गत मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने का कार्य सहायक आयुक्त अंकिता जैन मोबाइल नम्बर 8225928069,

प्रभारी शासकीय योजना राकेश तिवारी मोबाइल नम्बर 9826342464,

विस्थापितों के लिए परिवहन की व्यवस्था सी.ई.ओ. जेसीटीएसएल सचिन विश्वकर्मा मोबाइल नम्बर 9425413007,

अतिक्रमण संबंधी कार्य प्रभारी अपर आयुक्त मानवेन्द्र सिंह राजपूत मोबाइल नम्बर 7000368647,

उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 7024322555,

सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर मोबाइल नम्बर 9755937121

एवं उद्यान संबंधी कार्य के लिए प्रभारी उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला मोबाइल नम्बर 8770993228

के नाम शामिल है।

प्राथमिक मीडिया का अनुरोध है कि इस ख़बर को बुकमार्क कर लें या फिर इन नंबर्स को कहीं लिख लें अथवा सेव कर लें ताकि अप्रिय स्थिति बनने पर आप सहायता प्राप्त कर सकें। इसके बाद भी यदि सहायता उपलब्ध नहीं होती है तो अपनी समस्या बताने या समाचार देने के लिए प्राथमिक मीडिया से 9131373712 पर अपनी समस्या, फोटो और विडिओ सहित व्हाट्सअप करें।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त