25.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होममध्य प्रदेशजबलपुरधनतेरस के दिन साढ़े बारह सौ परिवारों का हुआ गृहप्रवेश

धनतेरस के दिन साढ़े बारह सौ परिवारों का हुआ गृहप्रवेश

धनतेरस के दिन उस वक़्त परिवारों की आँखें नम हों गयीं जब उन्हें समस्त सुविधाओं से भरे मकान में गृह प्रवेश का मौका मिला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 4.51 लाख आवासों में गृह प्रवेश कर रहे परिवारों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज से दीपावली आरंभ हो रही है और इस शुभ दिन में लोग अपने आवासों में गृह प्रवेश करेंगे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने किया। प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के संबोधन को आम जन ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना।
ज़िले में सांसद राकेश सिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान सालीवाड़ा ग्राम पंचायत भवन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। सालीवाड़ा ग्राम पंचायत के नीमखेड़ा में जवाहर लाल बर्मन व मुंशीलाल बर्मन के पीएम आवास में सांसद सिंह ने फीता काटकर गृह प्रवेश कराया और दीपावली की शुभकामनाएं दी। विदित हो कि ज़िले में आज साढ़े बारह सौ मकानों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, सरपंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके साथ ही नीमखेड़ा में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके समुचित समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

आज जलाए जाएंगे 51 हज़ार दीये : सांसद सिंह ने कहा कि जबलपुर की समृद्धि के लिये 23 अक्टूबर की शाम 7 बजे ग्वारीघाट नर्मदा तट में 51 हजार दीपक जलाने का कार्यक्रम है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग सहभागी हों।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त