28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में बुधवार काे 811 सैंपल्स में से...

CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में बुधवार काे 811 सैंपल्स में से सिर्फ 35 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 78 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज; आज रिकॉर्ड 919 व्यक्तियों ने कराई जांच

14 अप्रैल से अब तक 36 दिन में जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से रिकॉर्ड 2569 व्यक्तियों को मिली छुट्‌टी

Highlights | Active Case : 547 | All-time Case : 4411 | Today Discharge : 78 | Overall Discharge : 3839 | Total Death : 25

डिंडौरी | जिले में बुधवार की शाम तक कुल 811 सैंपल्स में से सिर्फ 35 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, 78 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर आज जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने बताया कि आज जिले के रिकॉर्ड 919 नागरिकों ने कोविड टेस्टिंग कराई है, जबकि 551 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है। अब एक्टिव केस 547 पर आ गए हैं। वहीं, ऑलटाइम मरीजों की संख्या 4411 और ओवरऑल डिस्चार्ज केस 3839 हैं। अभी तक जिलेभर के 93950 नागरिकों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। जिले में महज 36 दिन में रिकॉर्ड 2569 मरीज कोरोना से जंग जीतकर सकुशल घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 381 संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन और 155 लोगों काे जिला अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। 11 गंभीर मरीजों का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में जारी है। अब तक जिले के 25 नागरिक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
14 अप्रैल से आज तक स्वस्थ हुए मरीज 👇
19 मई, बुधवार : 78
18 मई, मंगलवार : 118
17 मई, सोमवार : 66
16 मई, रविवार : 84
15 मई, शनिवार : 126
14 मई, शुक्रवार : 94
13 मई, गुरुवार : 72
12 मई, बुधवार : 165
11 मई, मंगलवार : 16
10 मई, सोमवार : 19
09 मई, रविवार : 28
08 मई, शनिवार : 36
07 मई, शुक्रवार : 13
06 मई, गुरुवार : 68
05 मई, बुधवार : 41
04 मई, मंगलवार : 64
03 मई, सोमवार : 110
02 मई, रविवार : 90
01 मई, शनिवार : 83
30 अप्रैल, शुक्रवार : 126
29 अप्रैल, गुरुवार : 40
28 अप्रैल, बुधवार : 11
27 अप्रैल, मंगलवार : 115
26 अप्रैल, सोमवार : 133
25 अप्रैल, रविवार : 37
24 अप्रैल, शनिवार : 145
23 अप्रैल, शुक्रवार : 127
22 अप्रैल, गुरुवार : 101
21 अप्रैल, बुधवार : 20
20 अप्रैल, मंगलवार : 05
19 अप्रैल, सोमवार : 52
18 अप्रैल, रविवार : 65
17 अप्रैल, शनिवार : 71
16 अप्रैल, शुक्रवार : 64
15 अप्रैल, गुरुवार : 58
14 अप्रैल, बुधवार : 29

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त