10 दिन के लिए जबलपुर से भाग जाने अन्य सटोरियों को किया मैसज
गोरखपुर पुलिस ने अरविंद उर्फ बिट्टू चावला को उसके घर के सामने इंदिरा स्कूल रोड से और समीर पोपटानी गोरखपुर गुरूद्वारे के पीछे वाली रोड में अपने घर के नीचे से गिरफ्तार किया जहां पर वह खड़ा होकर बिट्टू आई फ़ोन पर तो समीर लेपटॉप पर एक्सेल शीट पर क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टे का हिसाब किताब कर रहा था, ये गैंग मैंबर ऑन लाईन आई.डी. प्रोवाईड कर क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाते थे, दोनो सटोरियों के पास से 1 लैपटाप, 1 आईफोन, 1 मोबाईल एवं नगद 18 हजार 550 रूपये जप्त किये गए, दोनो से पूछताछ में पता चला कि यह दोनों गुरूमुख अहूजा, कमल खत्री, दया सिंधी और कमल मलानी के कमीशन पर काम करते हैं, यह सभी फरार सटोरिये सतीश सनपाल के गैंग के मेंबर है जिसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है ।
पकड़े गए सटोरियों के मोबाइल जांचने पर सटोरियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला उसमे एक मैसेज भी मिला जिसमें लिखा था 10 दिनों के लिए सभी बाहर भाग जाओ, यह मैसेज उसने अपने साथी सटोरियों को किया था ।
आरोपी अरविंद चावला,समीर पोपटानी, गुरूमुख अहूजा, दया सिंधी, कमल खत्री ,कमल मलानी के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस बाकी चारों फरार सटोरियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है
ग़ौरतलब है कि गुरूमुख अहूजा का रामपुर चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक के बाजू में एस.जी. स्क्वेयर अपार्टमेंट में यूनिफाईड वैब ऑप्शन के नाम से आफिस है जिसे सील किया गया है। फरार गुरूमुख अहूजा, दया सिंधी, कमल खत्री ,कमल मलानी के पकड़े जाने पर पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा।
क्रिकेट के सट्टे से जुडे सटोरियों को पकड़ने एवं नेटवर्क का खुलासा करने में गोरखपुर थाना पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक मोहित राजपूत, रत्नेश राय, दिनेश गुर्जर, निर्मल सनोडिया, महिला आरक्षक कंचन राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।