29.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमविशिष्ट आलेखसरदार लौटेंगे या लौटने में फिर से पाँच साल लगेंगे?

सरदार लौटेंगे या लौटने में फिर से पाँच साल लगेंगे?

संस्कारधानी में कोई बात निकले और दूर तलक न पहुँचे, ऐसा नामुमकिन है। एक बात ऐसे ही निकल आई है। दोस्त कहें, हितैषी, समर्थक या कबीला! लेकिन ये जो भी हैं, उससे तो नाराज़ हैं जिसे कुछ महीनों पहले सिर-आँखों पर बैठाकर उस किले का सरदार बनाया जिसके लिए दर्जनों लोग कोशिश में थे। किले का सरदार बनते ही उस सरदार के बचपन के कुछ साथियों ने उसे घेर लिया। और उन्होंने उस सरदार के इर्द-गिर्द ऐसे घेराबंदी कर दी कि कोई और सरदार के करीब न आ सके। अब सरदार के ऊपर किले के साथ-साथ उसकी सीमा में रहने वाले लोगों के प्रति कुछ ज़िम्मेदारियाँ भी हैं। तो सरदार उसमें व्यस्त रहने लगा, जो समय बचता वो उसके समीप रहने वाले लोगों के साथ चला जाता। सरदार को उन लोगों से मिलने नहीं दिया जाता या सरदार खुद नहीं मिलता, जो उसके उस किले का सरदार बनने के सफर में न सिर्फ शामिल रहे बल्कि उन्होंने उसे सरदार बनाने के लिए काफी संघर्ष भी किया। लेकिन कहते हैं किसी इंसान की सही पहचान तब होती है जब उसके पास कोई बड़ा पद, शक्ति, सत्ता, धन या स्त्री आ जाए। उन दोस्तों और कबीले वालों को सरदार की पहचान धीरे-धीरे होने लगी। जब ज़्यादातर उनके साथ रहने वाला सरदार अब गाहे-बगाहे भी उनसे मिलने न आता। बुलाने पर नहीं आता, न किसी के जन्मदिन में और न किसी कि विदाई में। अब दिवाली आ रही है और उसके कुछ सालों बाद फिर अलग तरह की सरदारी का दावा करने का वक़्त भी। सरदार ने दिवाली के पहले खबरनवीसों को तोहफे बांटे हैं, बैठकें कर रहे हैं और मिलन समारोह भी। हालांकि इन सबमें कबीले के पुराने लोग और दोस्त नहीं पहुँचे। दिवाली में प्रभु राम वनवास से लौटकर और रावण से जीतकर आयोध्य लौट आए थे। सरदार भी लौटेंगे या नहीं या लौटने में पाँच साल लगेंगे, ये सरदार बताएंगे या तो समय।

शुभ दीपवाली

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त