8 मई, प्राथमिक मीडिया। प्रसार भारती ने अपना ऑफिशियल एप जारी कर दिया है। साथ ही गूगल की मदद से AIR और DD की सामग्री का अवैध उपयोग करने वाली एप्स को चिन्हित करके हटवाना भी शुरु कर दिया है। NewsOnAir के नाम से जारी की गयी इस एप को प्ले स्टोर से एक मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह एप IOS के लिए भी उपलब्ध है।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on